'चाचा अपने पड़ोसियों से प्यार करना बुरी बात तो नहीं', IND vs PAK के बाद कोहली की दीवानी पाकिस्तानी लड़की का Video Viral

IND vs PAK Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान का एशिया कप 2023 का मुकाबला बारिश से धुल गया लेकिन एक पाकिस्तानी लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली चार रन बनाकर आउट हुए.पाकिस्तान की लड़की विराट कोहली को बाबर आजम के ऊपर तवज्जो देती है.

IND vs PAK Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान का एशिया कप 2023 का मुकाबला बारिश से धुल गया. इसे देखने के लिए दोनों देशों के कई दीवाने फैंस श्रीलंका के पल्लेकेले पहुंचे थे. भारत ने बारिश की बाधा के बीच अपनी बैटिंग पूरी की लेकिन इसके बाद आई बरसात ने मैच को आगे नहीं बढ़ने दिया. नतीजा रहा कि दोनों पड़ोसी देशों को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा. इससे फैंस को भी निराशा का सामना करना पड़ा. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भी इस मैच में कुछ कमाल नहीं कर पाए और चार रन बना सके. उनसे न केवल भारतीय फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद थी बल्कि पाकिस्तान के कुछ दर्शक भी निराश हो गए. ऐसी ही एक फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

 

सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहे वीडियो में एक महिला फैंस कहती है कि वह कोहली के शतक की उम्मीद लेकर आई थी लेकिन उनका दिल टूट गया. इस दौरान जब पाकिस्तान का एक फैन उनसे पूछता है कि अपने देश की टीम को छोड़कर दूसरी टीम को सपोर्ट करना क्या सही है. इस पर वह महिला फैन उसे झिड़क देती है. वीडियो में वह महिला फैन कहती है, 'विराट कोहली मेरे पसंदीदा क्रिकेटर हैं. मैं उनकी वजह से ही मैच देखने आई थी. मैं उन्हें देखना चाहती थी. मुझे उनके शतक की उम्मीद ती. मेरा दिल टूट गया.'

 

बाद में महिला फैन ने कहा कि वह दोनों पड़ोसी देशों की दोस्ती की पैरोकार है. उन्होंने अपने चेहरे पर एक तरफ भारत और दूसरी तरफ पाकिस्तान का झंडा बना रखा था. उन्होंने कहा, 'मैं पाकिस्तान को भी सपोर्ट कर रही हूं.'

 

 

जब महिला फैन बात कर रही होती तब एक पाकिस्तानी टीम का सपोर्टर वहां आता है वह कुछ कहता है तो महिला फैन जवाब देती है, 'चाचा पड़ोसियों से प्यार करना बुरी बात तो नहीं है.' उससे पूछा जाता है कि विराट और बाबर में से वह किसे चुनेंगी तो वह भारत के पूर्व कप्तान का नाम लेती हैं.

 

कोहली का शाहीन ने किया शिकार

 

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मुकाबले में कोहली सात गेंद में चार रन बनाने के बाद बोल्ड हो गए. उन्हें शाहीन अफरीदी ने रवाना किया. भारत ने हालांकि इशान किशन और हार्दिक पंड्या के अर्धशतकों के बूते 266 रन का स्कोर बनाया. पांचवें विकेट के लिए इन दोनों बल्लेबाजों ने 138 रन की साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को बचाया. 

 

ये भी पढ़ें
'अगर रोहित-कोहली ने लगातार 4 फिफ्टी लगाई होती तो...', इशान किशन, केएल राहुल को लेकर भिड़े मोहम्मद कैफ और गौतम गंभीर

'दोस्ती बाउंड्री के बाहर छोड़कर आओ', गौतम गंभीर का भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों की हंसी ठिठोली पर तीखा बयान
ODI WC 2023: बैंगलोर में केएल राहुल का सबसे बड़ा टेस्ट, फेल हुए तो टीम से होंगे बाहर, अय्यर- बुमराह को देनी होगी अग्नि परीक्षा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share