Team India Fielding : टीम इंडिया की लचर फील्डिंग! 26 गेंद में छोड़े 3 कैच, कोहली, अय्यर और इशान ने टपकाई गेंद, देखें VIDEO

एशिया कप 2023 में नेपाल (India vs Nepal) के खिलाफ टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पहली 26 गेंदों में तीन कैच टपकाए. इसमें विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और इशान किशन का नाम शामिल है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

नेपाल के खिलाफ भारत ने पहली 26 गेंद में छोड़े तीन कैचविराट कोहली, श्रेयस अय्यर और इशान किशन ने टपकाई गेंदनेपाल ने तीन जीवनदान से ओपनिंग में जोड़े 65 रन

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बारिश के चलते टीम इंडिया को फील्डिंग करने का मौका नहीं मिला था. जिसके चलते टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने नेपाल (India vs Nepal) के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में टीम इंडिया के खिलाड़ी जैसे ही मैदान में उतरे तो उन्होंने लचर फील्डिंग का नजारा पेश किया. भारतीय खिलाड़ियों ने नेपाल के खिलाफ मैच की पहली 26 गेंदों पर तीन कैच टपकाए. जिसमें पहला कैच श्रेयस अय्यर ने दूसरा कैच विराट कोहली और अंत में तीसरा कैच विकेटकीपर इशान किशन से छूट गया.

 

इस तरह छूटे तीनों कैच 


भारत के लिए पहला ओवर लेकर मोहम्मद शमी आए. शमी की अंतिम गेंद पर गेंद ने नेपाल के सलामी बल्लेबाज कुशल भुरतेल का आसान सा कैच टपका दिया. इसके बाद अगले ओवर में सिराज की पहली गेंद पर विराट कोहली भी आसान कैच को टपका बैठे. जिससे नेपाल के दूसरे सलामी बल्लेबाज आसिफ शेख को जीवनदान मिला. इस तरह पहली 7 गेंदों में दो कैच छुट चुके थे. तभी 5वें ओवर की दूसरी गेंद में जब एक बार फिर से शमी की गेंद पर कुशल के बल्ले का किनारा लगा तो विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन कैच छोड़ बैठे. इस तरह कुल मिलकर 26 गेंदों पर नेपाल को तीन जीवनदान मिले. जबकि भारत को एक भी विकेट नसीबी नहीं हुआ. जिससे तीनों कैच का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और फैंस उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. 

 

 

 

मैच का हाल 

 

हालांकि दो जीवनदान का फायदा कुशल नहीं उठा सके और 25 गेंदों में तीन चौके व दो छक्के से 38 रन बनाकर चलते बने. जिससे नेपाल की ओपनिंग जोड़ी पारी के 10वें ओवर में 65 रनों के स्कोर पर टूटी. अब टीम इंडिया नेपाल के जल्द से जल्द सभी विकेट चटकाकर उन्हें कम से कम स्कोर पर रोकना चाहेगी. भारत को अगर एशिया कप के सुपर-4 राउंड में जाना है तो नेपाल को हराना बहुत जरूरी है. नेपाल के खिलाफ मैच में बारिश के आसार जताए जा रहे थे, लेकिन फिलहाल मैच में धूप खिली हुई है.   

 

ये भी पढ़ें :- 

Asia Cup 2023: सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, केएल राहुल की एंट्री से इस बल्लेबाज को देनी होगी कुर्बानी, इशान नहीं होंगे बाहर
CPL 2023: 140 किलो के रहकीम कॉर्नवाल का बवंडर, 12 छक्के, 212 की स्ट्राइक रेट से 45 गेंद पर ठोका तूफानी शतक, फैंस नतमस्तक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share