Asian Games 2023: नेपाल ने क्रिकेट में मचाया हड़कंप, युवराज का रिकॉर्ड टूटा, 34 गेंद पर कुशल ने ठोका सबसे तेज टी20 शतक

नेपाल क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने एशियन गेम्स में नया इतिहास बना दिया. नेपाल के बल्लेबाजों ने टी20 में सबसे तेज शतक और अर्धशतक पर अपना नाम दर्ज कर लिया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

नेपाल ने टी20 क्रिकेट में नया इतिहास बना दिया हैकुशल मल्ला ने टी20 का सबसे तेज शतक ठोकादीपेंद्र सिंह ने टी20 का सबसे तेज अर्धशतक ठोक दिया है

नेपाल क्रिकेट टीम ने नया इतिहास बना दिया है. नेपाल के बल्लेबाजों ने मंगोलिया के खिलाफ क्रिकेट में ऐसा हड़कंप मचाया कि देखने वाले देखते रहे गए. 19वें एशियाई खेलों में नेपाल ने टी20 में 3 विकेट पर 314 रन ठोक डाले. नेपाल ने इसी के साथ टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर अपने नाम कर लिया और अफगानिस्तान के 278 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. नेपाल के क्रिकेटर कुशल मल्ला ने 34 गेंद पर शतक ठोक टी20 इतिहास का सबसे तेज शतक बना डाला है. उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर का संयुक्त 35 गेंदों पर टी20 शतक ठोकने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

 

रिकॉर्ड और नेपाल सबसे आगे

 

वहीं नेपाल के क्रिकेटर दीपेंद्र सिंह ने बुधवार को टी20 क्रिकेट का सबसे तेज अर्धशतक ठोक दिया. इस बल्लेबाज ने 9 गेंद पर 50 रन ठोके और इसी के साथ उन्होंने युवराज सिंह का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. युवराज ने 16 साल पहले साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 10 गेंद पर 50 रन ठोके थे.

 

बता दें कि मंगोलिया की टीम पुरुष क्रिकेट में डेब्यू कर रही है. साल 2021 में आईसीसी ने इस देश की टीम को एसोसिएट टीम का दर्जा दिया था. नेपाल की टीम ग्रुप ए में है और टीम को अपना अगला मुकाबला मालदीव्स के साथ खेलना है. अगर नेपाल की टीम ग्रुप ए में टॉप पर रहती है तो टीम क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी. इसके बाद नेपाल की टक्कर भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान से होगी. सभी 5 देशों ने अपनी सेकेंड लाइन वाली टीम को एशियाई खेलों में हिस्सा लेने के लिए भेजा है क्योंकि सीनियर टीम वनडे वर्ल्ड कप खेलेगी.

 

273 रन से नेपाल की जीत

 

314 रन के जवाब में मंगोलिया की पूरी टीम 41 रन पर ऑलआउट हो गई और नेपाल ने इस मैच पर 273 रन से कब्जा कर लिया. मंगोलिया की पूरी टीम 13.1 ओवर ही खेल पाई. नेपाल की तरफ से कुशल मल्ला ने सबसे ज्यादा 137 रन ठोके. वहीं दीपेंद्र सिंह ने 52 और कप्तान रोहित पौडेल ने 61 रन बनाए.

 

नेपाल के रिकॉर्ड

 

टी20 में सबसे बड़ा स्कोर- नेपाल- 314 रन
टी20 में 300 रन का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम
टी20 में सबसे तेज शतक- कुशल मल्ला
टी20 में सबसे तेज अर्धशतक- दीपेंद्र सिंह
एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के- नेपाल 26
 

ये भी पढ़ें:

क्या बैकअप के तौर पर आर अश्विन बनेंगे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा? राजकोट वनडे से पहले रोहित शर्मा का बड़ा बयान

न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप स्क्वॉड में ऐन मौके पर शामिल हुआ धाकड़ खिलाड़ी, चोट के बाद भी मिली जगह, देखिए पूरी टीम में कौन-कौन शामिल

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share