एशियन गेम्स क्रिकेट में एक से एक धांसू मुकाबलों की शुरुआत हो चुकी है. हर मुकाबले में कुछ अलग देखने को मिल रहा है. किसी में एक टीम बेहद कमजोर नजर आ रही है तो किसी मुकाबले में दोनों टीम हल्की. कुछ ऐसा ही मलेशिया और थाईलैंड के बीच हुए मुकाबले में देखने को मिला जब मलेशिया की टीम ने 194 रन से एकतरफा जीत हासिल कर ली. टी20 मुकाबले में मलेशिया की टीम ने 268 रन ठोक डाले. टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में जिस एक बल्लेबाज ने सबसे अहम रोल निभाया वो सईद अजीज हैं. इस बल्लेबाज ने अकेले दम पर 126 रन की पारी खेल दी.
ADVERTISEMENT
शतकवीर सईद
मलेशिया की तरफ से ओपनिंग के लिए आए सईद अजीज ने टीम को धांसू शुरुआत दी और 56 गेंद पर इस बल्लेबाज ने 9 छक्के और 13 चौकों की मदद से 126 रन उड़ा दिए. इस दौरान अजीज का स्ट्राइक रेट 225 का था. दूसरे बल्लेबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. इसमें ज़ुबैदी ज़ुल्किफले ने 31 रन, मोहम्मद आमीर ने 25 गेंद पर 55 रन ठोके और विरनदीप सिंह ने 12 गेंद पर 30 रन बनाए. पूरी टीम ने 20 ओवरों में सिर्फ 4 विकेट के नुकसान पर 268 रन ठोक डाले.
सईद के रिकॉर्ड
सईद ने अपने नाम कई रिकॉर्ड भी किए. मलेशिया की तरफ से सईद ने सबसे ज्यादा 13 बार 50 प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड कायम कर लिया है. वहीं टीम की तरफ से टी20 में ये उनका सबसे बड़ा स्कोर बन गया है. इससे पहले विरनदीप के नाम सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड था जो 116 का था. इसके अलावा अब वो अपनी टीम की तरफ से एक पारी में सबसे ज्यादा 9 छक्के लगाने वाले बल्लेबज बन गए हैं.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड की टीम लगातार विकेट गंवाती चली गई. 38 के कुल स्कोर पर ही आधी टीम पवेलियन लौट घई. टीम की तरफ से कप्तान नोप्फोन सेनमोंट्री ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए और इसके अलावा और कोई खास कमाल नहीं दिखा पाया. थाईलैंड की टीम मलेशिया के गेंदबाजों के सामने बिल्कुल कमजोर नजर आई और इसका नतीजा ये रहा कि 9 बल्लेबाज 20 ओवरों में सिर्फ 74 रन ही बना पाए.
मलेशिया की तरफ से विजय उन्नी ने 2, विरनदीप ने 2 और अहमद फैज ने दो विकेट लिए.
ये भी पढ़ें:
ODI WC 2023: टीम इंडिया के साथ तिरुवनंतपुरम नहीं गए विराट कोहली, इस वजह से वापस लौटना पड़ा घर, जानें पूरा मामला
हार्दिक पंड्या के स्टार खिलाड़ी ने चेतेश्वर पुजारा की टीम को खदेड़ा, 72 रन की पारी से रेस्ट ऑफ़ इंडिया को संभाला