4,6,4,6...IPL की तरह आखिरी ओवर में फिर गरजे रिंकू सिंह, नेपाल के गेंदबाजों को मैदान के हर कोने पर कूटा

यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी और रिंकू सिंह के 37 रन की बदौलत भारत ने नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. रिंकू ने आखिरी ओवर में फिर कमाल किया.

Profile

SportsTak

रिंकू सिंह का बवाल प्रदर्शन

रिंकू सिंह का बवाल प्रदर्शन

Highlights:

भारत ने नेपाल को 23 रन से हरा दियायशस्वी जायसवाल ने शतक अपने नाम कियारिंकू सिंह ने भी आखिरी ओवर में बवाल पारी खेली

Rinku Singh on fire 🔥 🔥#INDvNEP #AsianGames2022
RutuRaj Gaikwad #ugramm
Tilak #RuturajGaikwad T20I #IndiaAtAG22 #Hockeypic.twitter.com/b7536N8jjA

— Jagadish Msdian 💛🇮🇳 (@MsdianJr007) October 3, 2023 " >भारत ने नेपाल को एशियन गेम्स क्रिकेट के पहले क्वार्टरफाइनल में 23 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत की तरफ से पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी में खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया. यशस्वी जायसवाल ने तूफानी शतक तो लगाया लेकिन भारत को 200 के पार पहुंचाने में आईपीएल स्टार रिंकू सिंह ने अहम भूमिका निभाई. रिंकू ने फिर आखिरी ओवर में गेंदबाजों के पसीने छुड़ाए और 15 गेंद पर 37 रन ठोक डाले.

 

 

 

रिंकू का बवाल

 

सेट बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद क्रीज पर रिंकू सिंह आए. भारतीय टीम का पहला विकेट 10वें ओवर में गिरा और टीम इंडिया जब 150 पर पहुंची तब टीम ने 4 विकेट गंवा दिए थे. इस दौरान 22 गेंदें और बची थी और क्रीज पर दो लेफ्ट हैंडर्स बल्लेबाज रिंकू सिंह और शिवम दुबे थे.

 

रिंकू जब क्रीज पर आए तो उन्होंने थोड़ा समय लिया और फिर 7 गेंद पर 7 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने छक्का भी लगाया. लेकिन असली ताकत इस बल्लेबाज ने आखिर ओवर के लिए बचाकर रखी थी. रिंकू ने आखिरी ओवर में अविनाश बोहरा की गेंदों पर खूब रन बटोरे. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर रिंकू ने चौका मारा. फिर दूसरी और तीसरे गेंद पर चौका और छक्का.

 

इसके बाद चौथी गेंद पर उन्होंने सिंगल लिया और फिर 5वीं गेंद वाइड के चलते दुबे ने उन्हें स्ट्राइक दी और रिंकू ने फिर 5वीं गेंद पर छक्का जड़ दिया. आखिरी गेंद पर भी वो बड़ा शॉट खेलने जा रहे थे लेकिन सिर्फ 2 रन ही बटोर पाए. इस तरह रिंकू ने आखिरी ओवर में 23 रन बटोरे. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 2 चौके और 4 छक्के लगाए.

 

ये भी पढ़ें:

Asian Games 2023: यशस्वी जायसवाल के तूफानी शतक से जीता भारत, नेपाल को 23 रन से मात सेमीफाइनल में बनाई जगह

Asian Games 2023: राष्ट्रगान के दौरान रोने लगा भारतीय युवा खिलाड़ी, नेपाल के खिलाफ मिला है डेब्यू का मौका, VIDEO

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share