ENG vs AUS : इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया को 186 रन से रौंदा, 1975 के बाद पहली बार कंगारुओं के साथ हुआ ऐसा खिलवाड़, 2-2 की बराबरी पर आई सीरीज

ENG vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई टीम को इंग्लैंड के दौरे पर पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे और लॉर्ड्स में खेले जाने वाले वनडे मैच में 186 रन से बुरी तरह हार झेलनी पड़ी.

Profile

Shubham Pandey

ENG vs AUS वनडे मैच में शॉट खेलते हैरी ब्रुक

ENG vs AUS वनडे मैच में शॉट खेलते हैरी ब्रुक

Highlights:

ENG vs AUS : इंग्लैंड ने लॉर्ड्स के मैदान में ऑस्ट्रेलिया को धो डाला

ENG vs AUS : इंग्लैंड ने चौथे वनडे में 186 रन से दर्ज की जीत

ENG vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई टीम को इंग्लैंड के दौरे पर पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे वनडे मैच में बुरी तरह हार मिली. लॉर्ड्स के मैदान में इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक (87) की तूफानी पारी से पहले खेलते हुए 312 रन बनाए थे. इसके बाद इंग्लैंड के मौथ्यु पॉट्स (4 विकेट) ने गेंदबाजी से कहर बरपाया और ऑस्ट्रेलियाई टीम 24.4 ओवरों में ही महज 126 रन पर ढेर हो गई. जिससे ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरे वनडे मैच में 186 रन से बुरी तरह हार झेलनी पड़ी और साल 1975 के बाद इंग्लैंड ने लॉर्ड्स के मैदान में दूसरी सबसे बड़ी वनडे जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने अब वनडे सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है.

 

39 ओवर के मैच में बरसा हैरी ब्रुक का बल्ला 


लॉर्ड्स के मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने सबसे पहले 62 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के से 63 रन की पारी खेली. इसके बाद विल जैक्स (10) सस्ते में पवेलियन चलते बने तो नंबर चार पर आने वाले हैरी ब्रुक ने 58 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के से 87 रनों की तूफानी पारी खेल डाली. ब्रुक के अलावा अंत में 27 गेंदों पर तीन चौके व सात छक्के उड़ाकर 62 रनों की नाबाद पारी लियम लिविंगस्टन ने भी खेली. जिससे इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए बारिश के चलते 39-39 ओवरों में मैच में पांच विकेट पर 312 रनों का विशाल स्कोर बना दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक दो विकेट एडम जैम्पा ही ले सके.


126 पर ढेर हो गई ऑस्ट्रेलिया 


सिर्फ 39 ओवरों में 313 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बैटर ट्रेविस हेड ने 23 गेंदों में चार चौके और दो छक्के से 34 रन बनाए. लेकिन बाकी कोई भी बल्लेबाज उनके इस निजी स्कोर को पार नहीं कर सका. ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग ताश के पत्ते की तरह ढहती चली गई. जबकि इंग्लैंड के मैथ्यू पॉट्स (4 विकेट) और ब्राइडन कार्स(3 विकेट) ने पिच में किसी को टिकने नहीं दिया. जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम 24.4 ओवरों में 126 पर ढेर हो गई और उसे 186 रन से बड़ी हार का सामना करना पहली बार लॉर्ड्स के मैदान में करना पड़ा.

 

रनों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया की वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी हार :-

 

242 रन की हार vs इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2018
206 रन की हार vs न्यूजीलैंड, एडिलेड, 1986
196 रन की हार vs दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2006
186 रन की हार vs इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 2024

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs BAN : आकाश दीप की गेंदबाजी पर संजय मांजरेकर का विस्फोटक बयान, कहा - मुकेश कुमार से बढ़िया तो...

IND vs BAN: ऋषभ पंत ने बांग्लादेशी बल्लेबाज के कद का उड़ाया मजाक, अश्विन से कहा- हेलमेट से भी..., गावस्कर की भी छूटी हंसी, देखिए Video
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को भारत टेस्ट सीरीज से पहले जोर का झटका, सुपरस्टार खिलाड़ी इंग्लैंड में चोटिल, BGT खेल पाना मुश्किल!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share