ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज पर DLS नियम के तहत 49 रन से कब्जा कर लिया है. इंग्लैंड ने 309 रन ठोके जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बारिश आने तक 20.4 ओवरों में 2 विकेट गंवा 165 रन बना लिए थे.
Neeraj Singh
हैरी ब्रूक अब द्विपक्षीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं. ये रिकॉर्ड विराट के ना था जिन्होंने 310 रन बनाए थे.
मिचेल मार्श इंग्लैंड के खिलाफ 5वें वनडे से बाहर हैं. थकावट के चलते वो बाहर हैं. उनकी जगह आखिरी वनडे में स्टीव स्मिथ को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है.
मिचेल स्टार्क के नाम लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर वनडे क्रिकेट में शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. उन्होंने अपने एक ओवर में 28 रन लुटा दिए
किरण सिंह
ENG vs AUS : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला गया और ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर जोश इंग्लिस पर लगा चीटिंग का आरोप.
Shubham Pandey
ENG vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई टीम को इंग्लैंड के दौरे पर पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे और लॉर्ड्स में खेले जाने वाले वनडे मैच में 186 रन से बुरी तरह हार झेलनी पड़ी.
ENG vs AUS के चौथे वनडे में पहले बारिश ने खलल डाला. इसके बाद लियम लिविंगस्टन का तूफानी लॉर्ड्स के मैदान में देखने को मिला जिससे इंग्लिश ने 312 का स्कोर बनाया.
Shakti Shekhawat
Ben Stokes Retirement : बेन स्टोक्स ने फिर से वनडे क्रिकेट में वापसी के संकेत दिए और उन्होंने 2025 में पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने की इच्छा जताई.
ENG vs AUS : इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हैरी ब्रुक के शतक से 46 रन से करीब एक साल बाद वनडे में हार झेलनी पड़ी.
AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया की तरफ एलेक्स कैरी और मिचेल मार्श ने कमाल की पारी खेली जिसका नतीजा ये रहा कि इंग्लैंड की पूरी टीम 202 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने अंत में 68 रन से मुकाबला जीत लिया.
ENG vs AUS: आदिल रशीद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास बना दिया. इंग्लैंड की तरफ से वो 200 विकेट लेने वाले सबसे पहले स्पिनर और दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बने हैं.
ट्रेविस हेड ने 129 गेंद में 20 चौकों और पांच छक्कों से नाबाद 154 रन की पारी खेली तो मार्नस लाबुशेन 77 रन बनाकर नॉटआउट रहे. इससे ऑस्ट्रेलिया ने 316 रन का लक्ष्य 44 ओवर में हासिल किया.
बेन स्टोक्स ने तीसरा टी20 बारिश के चलते धुलने के बाद ऑस्ट्रेलिया का मजाक बनाया है. स्टोक्स ने कहा कि खुशकिस्मत हो कि बारिश आ गई. स्टोक्स फिलहाल चोट से रिकवरी कर रहे हैं.
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर हैं. उन्हें पिंडली की चोट लगी है. बटलर की जगह टीम की कमान हैरी ब्रूक को मिली है. ब्रूक पहली बार कप्तानी कर रहे हैं.
ENG vs AUS: लियम लिविंगस्टन ने पहले दो विकेट लिए और फिर 47 गेंदों पर 87 रन की पारी खेली.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में ट्रेविस हेड ने 19 गेंदों में फिफ्टी लगाकर इतिहास रच दिया. वो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं
ट्रेविस हेड ने 19 गेंदों में फिफ्टी ठोककर ऑस्ट्रेलिया को पहले टी20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ जीत दिला दी. हेड ने सैम करन के एक ओवर में 30 रन जड़े.
इंग्लैंड पहले ही मार्क वुड को इंजरी की वजह से गंवा चुकी है. उसे अक्टूबर में पाकिस्तान के दौरे पर जाना है. ऐसे में एटकिंसन को लेकर उसने सावधानी बरती है.
इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया. टीम में मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो और जो रूट को जगह नहीं मिली है.
स्कॉटलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो चुका है. इसकी शुरुआथ 4 सितंबर से होनी है.