ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. पिंडली की चोट के चलते जोस बटलर वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं. उनकी गैरमौजूदगी में युवा बैटर हैरी ब्रूक को टीम का नया कप्तान बनाया गया है. लियाम लिविंगस्टोन को बटलर के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम के भीतर शामिल किया गया है. इससे पहले बटलर टी20 टीम से भी बाहर थे. बटलर को द हंड्रेड टूर्नामेंट में चोट लगी थी.
टी20 सीरीज में भी नहीं थे बटलर
बटलर ने आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल में मुकाबला खेला था. इसके बाद टी20 ब्लास्ट में वो नॉकआउट में खेलने वाले थे लेकिन रिकवरी के चलते उन्हें इससे भी बाहर होना पड़ा. बता दें कि पहली बार हैरी ब्रूक को इंटरनेशनल लेवल पर इंग्लैंड टीम की कप्तानी मिली है. 25 साल के ब्रूक ने इंग्लैंड की अंडर 19 टीम की कप्तानी की है. उन्होंने ऐसा साल 2018 वर्ल्ड कप में किया था. वहीं टी20 ब्लास्ट 2022 में भी वो यॉर्कशर के कप्तान रह चुके हैं.
आगामी वनडे सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जोश हल भी बाहर हैं. उन्हें भी चोट लगी है. हल ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था. ऐसे में अब पूरा फोकस युवा जॉन टर्नर पर होगा जो हैंपशर के लिए खेल चुके हैं. इस गेंदबाज ने 5 फर्स्ट क्लास, 17 लिस्ट ए और 27 टी20 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने साल 2021 में डेब्यू किया था.
5 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर गुरुवार से होने जा रही है. पहला मैच नॉटिंघम में खेला जाएगा. इसके बाद लीड्स, चेस्टर ली स्ट्रीट, लॉर्ड्स और ब्रिस्टल में भी होगा. बाकी के 4 मैच 21, 24, 27 और 29 सितंबर को खेले जाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, ओली स्टोन, रीस टॉपली, जॉन टर्नर
ये भी पढ़ें: