ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, बिग बैश हीरो को मिली एंट्री तो वर्ल्ड कप स्टार का कटा पत्ता

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, बिग बैश हीरो को मिली एंट्री तो वर्ल्ड कप स्टार का कटा पत्ता
जीत के बाद जश्न मनाते कूपर कोनोली, मैच के दौरान शॉट खेलते जेक फ्रेजर

Highlights:

व्हाइट बॉल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो चुका हैस्कॉटलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का ऐलान हुआ है

ऑस्ट्रेलिया ने आगामी व्हाइट बॉल सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. वहीं स्कॉटलैंड के खिलाफ टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. ऑस्ट्रेलिया की टीम में जिस एक नाम पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो कूपर कोनोली हैं. इस खिलाड़ी को पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिली है. कूपर कोनोली वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले साल के बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स को जीत दिलाई थी.

 

इसके अलावा जेवियर बार्टलेट, जेक फ्रेजर मैक्गर्क, एरोन हार्डी और स्पेंसर जॉनसन को भी टीम में शामिल किया गया है. फ्रेजर ने हाल ही में आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए धमाका किया था. ऐसे में अब ये खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट से रिटायर हो चुके डेविड वॉर्नर की जगह लेने के लिए पूरी तरह तैयार है.

 

इन खिलाड़ियों को किया गया ड्रॉप


स्पिनर एश्टन अगर और विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड दोनों को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. दोनों को टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया था. ऐसे में जोस इंग्लिस विकेटकीपिंग का जिम्मा उठाने के लिए तैयार हैं. इसके अलावा मेजर लीग क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को भी ड्रॉप कर दिया गया है. वहीं ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क टी20 वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते टीम में नहीं हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को भी पूरी सीरीज से आराम दिया गया है. ऐसे में दोनों ही फॉर्मेट में मिचेल मार्श टीम की कप्तानी करेंगे. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को टीम के भीतर एंट्री मिली है.

 

इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम

 

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर मैकगर्क, कैमरन ग्रीन, एरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा.

 

इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम


मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर मैकगर्क, एरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और स्टीव स्मिथ.

 

ऑस्ट्रेलिया का स्कॉटलैंड दौरा


4 सितंबर — पहला टी20 बनाम स्कॉटलैंड, एडिनबर्ग

6 सितंबर — दूसरा टी20 बनाम स्कॉटलैंड, एडिनबर्ग

7 सितंबर — तीसरा टी20 बनाम स्कॉटलैंड, एडिनबर्ग


ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड दौरा

 

11 सितंबर — पहला टी20 बनाम इंग्लैंड, रोज़ बाउल

13 सितंबर — दूसरा टी20 बनाम इंग्लैंड, सोफिया गार्डन

15 सितंबर — तीसरा टी20 बनाम इंग्लैंड, ओल्ड ट्रैफ़र्ड

19 सितंबर — पहला वनडे बनाम इंग्लैंड, ट्रेंट ब्रिज

21 सितंबर — दूसरा वनडे बनाम इंग्लैंड, हेडिंग्ले

24 सितंबर — तीसरा वनडे बनाम इंग्लैंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट

27 सितंबर — चौथा वनडे बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स

29 सितंबर — पाँचवाँ वनडे बनाम इंग्लैंड, काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल

 

ये भी पढ़ें:

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान, इस युवा खिलाड़ी को मिली कप्तानी, तीन टी20 समेत सात मैचों में होगी टक्कर

IND vs ZIM: शुभमन गिल टीम इंडिया की जबरदस्त जीत के बाद गरजे, बोले- हम लोग यहां आए तो...

युवराज, हरभजन और रैना ने पाकिस्तान को पीटने के बाद की बूढ़े होने की एक्टिंग, तौबा-तौबा गाने पर किया मजेदार डांस, VIDEO