IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान, इस युवा खिलाड़ी को मिली कप्तानी, तीन टी20 समेत सात मैचों में होगी टक्कर
Advertisement
Advertisement
इंडिया ए महिला टीम का ऑस्ट्रेलिया में पहला मैच 7 अगस्त को होगा.
इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच इकलौता चार दिवसीय मैच 22 अगस्त से खेला जाएगा.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए महिला टीम का ऐलान कर दिया. 18 सदस्यीय स्क्वॉड की कप्तानी मीनू मणि को दी गई है जबकि श्वेत सहरावत उपकप्तान होंगी. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुल सात मैच खेलेंगी जिनमें तीन टी20 मुकाबले होंगे जबकि तीन मैच 50 ओवर फॉर्मेट के रहेंगे और एक मुकाबला चार दिवसीय रहेगा. इस मल्टीफॉर्मेट सीरीज का आगाज 7 अगस्त से होगा और आखिरी मुकाबला 22 अगस्त से खेला जाएगा.
इंडिया ए के टी20 मुकाबले ब्रिस्बेन में एलन बॉर्डर फील्ड में खेले जाएंगे. 50 ओवर के मैच मैके में होंगे जबकि चार दिवसीय मैच गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा. मीनू ने भारत के लिए इंटरनेशनल लेवल पर चार टी20 मुकाबले खेले हैं. इनमें उन्होंने पांच विकेट लिए हैं. वह वीमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रही हैं. मीनू केरल से आती हैं. वहीं अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहीं श्वेता को भी इस टीम में चुना गया है. असम से आने वाली विकेटकीपर बल्लेबाज उमा चेत्री को भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया है. वह वीमेंस एशिया कप की भारतीय टीम में भी शामिल है. डब्ल्यूपीएल से चमकने वाली किरण नवगिरे, प्रिया पूनिया, शुभा सतीश, सजना सजीवन, साइका इशाक और मेघना सिंह भी शामिल हैं.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए स्क्वॉड
मीनू मणि (कप्तान), श्वेता सहरावत (उपकप्तान), प्रिया पूनिया, शुभा सतीश, तेजल हसबनीस, किरण नवगिरे, सजना सजीवन, उमा चेत्री (विकेटकीपर), शिप्रा गिरी (विकेटकीपर), राघवी बिष्ट, साइका इशाक, मन्नत कश्यप, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा, मेघना सिंह, सयाली सटघरे, शबनम शकील, एस यशश्री.
स्टैंड बाई खिलाड़ी- साइमा ठाकोर.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए का शेड्यूल
तारीख | मैच | वेन्यू |
7 अगस्त | टी20 | ब्रिस्बेन |
9 अगस्त | टी20 | ब्रिस्बेन |
11 अगस्त | टी20 | ब्रिस्बेन |
14 अगस्त | 50 ओवर | मैके |
16 अगस्त | 50 ओवर | मैके |
18 अगस्त | 50 ओवर | मैके |
22-26 अगस्त | चार दिवसीय मैच | गोल्ड कोस्ट |
ये भी पढे़ं
IND vs ZIM: सिकंदर रजा ने भारत से सीरीज गंवाने के बाद खोली जिम्बाब्वे टीम की पोल, बोले- मैदान पर जो...
IND vs ZIM: सीरीज जीत के बाद अभिषेक शर्मा को रहा इस बात का मलाल, शुभमन गिल और कोच का किया जिक्र, कहा- मैंने खराब...
युवराज, हरभजन और रैना ने पाकिस्तान को पीटने के बाद की बूढ़े होने की एक्टिंग, तौबा-तौबा गाने पर किया मजेदार डांस, VIDEO
Advertisement