चेतेश्वर पुजारा ने अपने रिटायरमेंट का कैसे बनाया प्लान और किससे की बात? अब राज खोलते हुए कहा - इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के दौरान...

चेतेश्वर पुजारा ने अपने रिटायरमेंट का कैसे बनाया प्लान और किससे की बात? अब राज खोलते हुए कहा - इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के दौरान...
चेतेश्वर पुजारा

Story Highlights:

चेतेश्वर पुजारा ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

चेतेश्वर पुजारा ने संन्यास पर खोला बड़ा राज

टेस्ट टीम इंडिया के स्पेशलिस्ट बलेबाज चेतेश्वर पुजारा ने दो साल तक टीम से बाहर रहने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया. पुजारा ने सिर्फ अंतरराष्ट्रीय ही नहीं बल्कि क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट से संन्यास लिया और वह घरेलू क्रिकेट में भी खेलते नजर नहीं आएंगे. ऐसे में अचानक संन्यास लेने पर पुजारा ने अब बड़ा राज खोला और बताया कैसे कैसे इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद उन्होंने ये तय किया कि अब क्रिकेट छोड़ना ही सही फैसला है.

पुजारा ने संन्यास के फैसले को लेकर पीटीआई से बातचीत में कहा,

जब मैं भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान यूके में था तो मैं वाकई आने वाले सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहा था. लेकिन घर वापस जाने के बाद जब मैंने रणजी ट्रॉफी के लिए तैयारी शुरू करने का मन बनाया. तभी मैंने अपने परिवार और दोस्तों से बातचीत की और पूछा कि इस सीजन खेलने पर उनकी क्या राय है.

पुजारा ने आगे कहा,

मुझे पता था कि अगर मैं एक और सीजन खेलता हूं तो मैं टीम में अपनी जगह बनाये रखूंगा. लेकिन मैं ऐसा नहीं करना चाहता था और मुझे पूरा यकीन नहीं था कि मैं पूरा सीजन खेल सकूंगा. इसलिए मैंने सोचा कि मेरे लिए आगे बढ़ने और सौराष्ट्र टीम का हिस्सा बन सकने वाले युवा खिलाड़ियों को मौका देने का यह सबसे अच्छा समय है.

भारत के लिए 103 टेस्ट खेले चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा की बात करें तो साल 2010 में उन्होंने टेस्ट टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया. इसके बाद से पुजारा टेस्ट टीम इंडिया के नियमित सदस्य बनते चले गए. लेकिन वनडे क्रिकेट में वह अपने कदम नहीं जमा सके. पुजारा ने भारत के लिए जहां 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत के साथ 7195 रन बनाए और 19 शतक जड़े. वहीं पांच वनडे मैचों में उनके नाम सिर्फ 51 रन ही दर्ज हैं.