IND vs ZIM: सिकंदर रजा ने भारत से सीरीज गंवाने के बाद खोली जिम्बाब्वे टीम की पोल, बोले- मैदान पर जो...
Advertisement
Advertisement
भारत ने पहला मैच हारने के बाद जिम्बाब्वे को लगातार चार मैचों में हरा दिया.
सिकंदर रजा भारतीय टीम के हाथों हारने के बाद काफी निराश दिखे.
जिम्बाब्वे को भारत के हाथों पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा. टीम ने पहला मैच जीतकर कमाल किया था लेकिन इसके बाद लगातार चार मुकाबले नौजवान भारतीय टीम के सामने गंवा दिए. इनमें जिम्बाब्वे के खिलाड़ी मुकाबला भी नहीं कर पाए. आखिरी मैच के बाद टीम के कप्तान सिकंदर रज़ा ने पूरी पोल खोल दी. उन्होंने कहा कि टीम की बैटिंग और फील्डिंग उम्मीदों से कमजोर रही. जिम्बाब्वे को आखिरी टी20 में 42 रन से हार मिली. इससे पहले के तीन मैचों में 100 रन, 23 रन और 10 विकेट से उसे शिकस्त मिली थी.
सिकंदर ने सीरीज गंवाने के बाद कहा कि उन्हें मैदान पर खिलाड़ियों के एटीट्यूड ने काफी निराश किया. इसमें सुधार की जरूरत है. जिम्बाब्वे ने इस सीरीज में कई कैच टपकाए. इसका भारतीय टीम को काफी फायदा मिला. सिकंदर ने कहा,
मुझे लगता है कि पूरी सीरीज में ब्लेसिंग (मुजरबानी) ने अच्छी बॉलिंग की. बैटिंग के हिसाब से हम लोग पीछे रह गए. लेकिन हम लोगों ने इस समस्या में सुधार करना शुरू कर दिया है. आपके कुछ मैच बुरे जा सकते हैं. मेरे लिए चिंता की बात यह रही कि मैदान पर जो एटीट्यूड रहता है उसमें सुधार की जरूरत है. हम लोग अभी भी गलतियां कर रहे हैं. इस पर काबू किया जा सकता है. हमें कड़ी मेहनत करनी होगी और उम्मीद है कि हम लोग बेहतर होंगे.
सिकंदर ने इन दो खिलाड़ियों को सराहा
सिकंदर ने हालांकि अपने दो तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन को सराहा. उन्होंने मुजरबानी के साथ ही रिचर्ड न्गारवा की तारीफ करते हुए कहा,
यह बदकिस्मती रही कि रिची (न्गारवा) सीरीज की शुरुआत में फिट नहीं था. अगर वह फिट होता तो सभी मैच खेलता. उसका फिट होना एक तरह के वरदान की तरह रहा क्योंकि हम उसकी क्वालिटी जानते हैं. रिची और ब्लेसिंग... जब भी मैं समस्या में था तो उनकी तरफ देखता था और उन्होंने टीम के लिए काम किया. उन दोनों के लिए काफी खुश हूं.
ये भी पढ़ें
इरफान पठान ने खोला युवराज सिंह के फोन कॉल का राज, टीम में शामिल करने से पहले दिग्गज ने रखी थी हैरान करने वाली मांग
IND vs ZIM: 1 गेंद 13 रन, यशस्वी जायसवाल ने विस्फोटक बैटिंग से मैच के पहले ओवर में बना दिया कमाल का T20I रिकॉर्ड
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ अर्धशतक और छक्कों के साथ धोनी- रोहित की लिस्ट में शामिल हुए संजू सैमसन, 302 पर पहुंचा बल्लेबाज
Advertisement