इरफान पठान ने खोला युवराज सिंह के फोन कॉल का राज, टीम में शामिल करने से पहले दिग्गज ने रखी थी हैरान करने वाली मांग

इरफान पठान ने खोला युवराज सिंह के फोन कॉल का राज, टीम में शामिल करने से पहले दिग्गज ने रखी थी हैरान करने वाली मांग
इरफान पठान जीत के बाद

Story Highlights:

इरफान पठान ने जमकर की युवराज सिंह की तारीफ

इरफान को छक्के मारते देखना चाहते थे युवराज

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल में इंडिया चैंपियंस ने बाजी मारी. भारतीय टीम ने युवराज सिंह की लीडरशिप में पाकिस्तान चैंपियंस को मात दी. फाइनल में भारत की ओर से इरफान पठान ने विनिंग शॉट लगाया था. इस जीत के बाद इरफान पठान ने युवराज सिंह की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने उस फोन कॉल के बारे में भी बताया जिसके जरिए युवी ने इरफान को टूर्नामेंट के लिए राजी किया था. इरफान ने यह सारी बात सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर की है.

युवी की खास डिमांड

 

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का खिताब जीतने के बाद इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने युवराज की जमकर तारीफ की. उन्होंने कैप्शन में लिखा,

 

जीत का क्रेडिट युवराज सिंह को जाता है. उन्होंने मुझे कॉल किया और कहा वह टूर्नामेंट में मुझसे गेंदबाजी नहीं चाहते हैं. बल्कि मेरे बल्ले से वह छक्के देखना चाहते थे. बहुत अच्छे पाजी, मजा आ गया. 

 

 

बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में पाकिस्तानी टीम ने भारत को 157 का टारगेट दिया था. जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने 19.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया. भारत के लिए सबसे ज्‍यादा 50 रन अंबाती रायुडू ने बनाए. युसूफ पठान ने 16 गेंद पर 30 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. 


ये भी पढ़ें

IND vs PAK: रायुडू की फिफ्टी, युसूफ पठान के तूफान के दम पर भारत ने पाकिस्‍तान को चटाई धूल, World Championship of Legends का बना पहला चैंपियन

IND vs PAK: दर्द से जूझ रहे थे मिस्बाह उल हक, रॉबिन उथप्पा मदद को पहुंचे, ड्रेसिंग रूम से मंगवाई मदद, देखिए Video

पाकिस्तान क्रिकेट में खिलाड़ियों और बोर्ड में होगा टकराव! बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह पर गिरेगी गाज