अंबाती रायुडू की फिफ्टी और युसूफ पठान की तूफानी पारी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड का पहला खिताब जीत लिया है. युवराज सिंह की भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की पहली चैंपियन बन गई है. भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से रौंदा. कामरान अकमल, शोएब मलिक, मिस्बाह उल हक, शाहिद अफरीदी से सजी पाकिस्तानी टीम ने भारत को 157 रन का टारगेट दिया, जिसे भारत ने पांच गेंद पहले पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
भारत के लिए सबसे ज्यादा 50 रन रायुडू ने बनाए. उन्होंने 30 गेंदों पर फिफ्टी लगाई. इस दौरान उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए. उनके अलावा गुरकीरत सिंह मान ने 33 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली, मगर युसूफ पठान ने 16 गेंदों पर तेज तर्रार 30 रन की पारी खेलकर पाकिस्तान की जीत की उम्मीद को लगभग खत्म कर दिया था. उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाए. उनकी इस पारी ने बड़ा अंतर पैदा किया.
फाइनल में सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा, सुरेश रैना पूरी तरह से फ्लॉप रहे. उथप्पा ने 8 गेंदों पर 10 रन बनाए तो रैना महज चार रन ही बना पाए. उनके अलावा कप्तान युवराज सिंह 15 रन और इरफान पठान पांच रन पर नॉटआउट रहे.
अनुरीत सिंह ने चार ओवर में 43 रन देकर तीन विकेट लिए. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेंजेड टी20 टूर्नामेंट का ये पहला एडिशन था, जो इंग्लैंड में खेला गया. पहला एडिशन अपने नाम भारत ने इतिहास रच दिया.
ये भी पढ़ें
दिल्ली कैपिटल्स ने रिकी पोंटिंग से नाता तोड़ा, सात साल में ट्रॉफी नहीं जीत पाने के बाद उठाया कदम