Team India Sponsor: बीसीसीआई ने भारतीय टीम के स्पॉन्सर के लिए महंगी की कीमत, Dream11 की डील से इतने करोड़ रुपये ज्यादा मिलेंगे!

Team India Sponsor: बीसीसीआई ने भारतीय टीम के स्पॉन्सर के लिए महंगी की कीमत, Dream11 की डील से इतने करोड़ रुपये ज्यादा मिलेंगे!
भारत अभी टी20 का वर्ल्ड चैंपियन है.

Story Highlights:

ड्रीम11 के साथ बीसीसीआई की तीन साल की डील 358 करोड़ रुपये की थी.

बीसीसीआई नई स्पॉन्सरशिप डील तीन साल के लिए चाह रहा है.

भारत को अगले तीन साल में दो वर्ल्ड कप समेत कुल 130 मैच खेलने हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पॉन्सर की तलाश चल रही है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसके लिए 2 सितंबर को नए स्पॉन्सर के लिए टेंडर जारी किए. अब खबर है कि भारतीय बोर्ड नई डील में ज्यादा कमाई की कोशिश में है. उसने प्रत्येक मैच की बेस प्राइस को बढ़ाया है. इसके तहत द्विपक्षीय सीरीज के तहत हरेक मैच के लिए 3.50 करोड़ रुपये और आईसीसी वर्ल्ड कप व एशिया कप जैसे इवेंट में हरेक मैच के लिए 1.50 करोड़ रुपये की कीमत तय की गई है.

बीसीसीआई उम्मीद कर रहा है कि टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप की डील 400 करोड़ रुपये से ऊपर की रह सकती है. ड्रीम11 के साथ तीन साल की पिछली डील 358 करोड़ रुपये की थी. इसका मतलब है कि कम से कम 42 करोड़ रुपये ज्यादा मिल सकते हैं.

BCCI को नई स्पॉन्सरशिप डील से कितने करोड़ की कमाई की उम्मीद

 

Cricbuzz की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने 2023 में जब ड्रीम11 के साथ डील की थी तब द्विपक्षीय सीरीज के मैच के लिए 3.17 करोड़ और मल्टी टीम इवेंट के लिए 1.12 करोड़ रुपये की कीमत तय की थी. अब इस रकम में क्रमश: 33 लाख और 32 लाख रुपये प्रति मैच की बढ़ोतरी की गई है.

ऐसा समझा जाता है कि बीसीसीआई अगले तीन साल के लिए स्पॉन्सरशिप चाह रहा है. इस अवधि में भारत के 130 मैच बताए जाते हैं. इनमें 2026 टी20 वर्ल्ड कप और 2027 वनडे वर्ल्ड कप शामिल हैं. बीसीसीआई ने जो नई कीमत तय की है उसके हिसाब से उसकी स्पॉन्सरशिप डील 400 करोड़ रुपये की हो सकती है. हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि रकम इससे भी ज्यादा जा सकती है.

'मुझे सच में शर्मिंदा होने जैसा...', एमएस धोनी को लेकर दलीप ट्रॉफी में शतक जड़ने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने क्यों कहा ऐसा?