भारत में जारी घरेलू क्रिकेट के आगामी सीजन का आगाज दलीप ट्रॉफी से हुआ. इसके सेमीफाइनल मैच में वेस्ट जोन की कप्तानी करने वाले रुतुराज गायकवाड़ ने 184 रनों के मैराथन पारी खेली. जिसके बाद गायकवाड़ से महेंद्र सिंह धोनी के एक कमेंट लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने शानदार जवाब दिया. गायकवाड़ का मानना है कि धोनी ने हमेशा उनका सपोर्ट किया और इस चीज के लिए शर्मिंदा होना जैसा कुछ नहीं है.
उनकी तरफ से हमेशा मुझे सपोर्ट मिलता रहा है और इसमें शर्मिंदा होने जैसी कोई बात नहीं है. जाहिर है कि आप जानते हैं मेरा उस टूर्नामेंट में नहीं होना और फिर बाद में रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों (आयुष, ब्रेविस, उर्विल) का आना. वाकई हमारी टीम काफी मजबूत हुई है. मेरे फिर से शामिल होने पर हमारी टीम और मजबूत हो जायेगी. यही कारण है कि उन्होंने ऐसा कहा था.
ऋतुराज गायकवाड़ है चेन्नई के कप्तान
ऋतुराज गायकवाड़ की बात करें तो वह चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं लेकिन इस साल आईपीएल 2025 के दौरान कोहनी में छत के चलते उनको बीच सीजन से बाहर होना पड़ा था. साल 2023 में आईपीएल जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बीते दो आईपीएल सीजन कुछ ख़ास नहीं गए हैं. लेकिन अब डेवाल्ड ब्रेविस, आयुष म्हात्रे और उर्विल पटेल जैसे खिलाड़ियों के आने से चेन्नई की टीम मजबूत नजर आ रहे है और अगले साल आईपीएल में धमाकेदार वापसी करना चाहेगी.