T20 Asia cup में इस गेंदबाज के नाम सबसे कमाल की बॉलिंग का रिकॉर्ड, मगर फिर भी इस बार क्‍यों नहीं मिला मौका?

T20 Asia cup में इस गेंदबाज के नाम सबसे कमाल की बॉलिंग का रिकॉर्ड, मगर फिर भी इस बार क्‍यों नहीं मिला मौका?
भुवनेश्‍वर कुमार

Story Highlights:

भुवनेश्‍वर कुमार के नाम टी20 एशिया कप में सबसे ज्‍यादा विकेट हैं.

उनके नाम टी20 एशिया कप में सबसे कमाल की बॉलिंग का भी रिकॉर्ड है.

सबसे ज्‍यादा विकेट, एक मैच में सबसे बेस्‍ट बॉलिंग, एक मैच में बेस्‍ट इकनॉमी रेट, टी20 एशिया कप के ये सभी रिकॉर्ड भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार के नाम हैं. टी20 एशिया कप के सबसे सफल गेंदबाज होने के बावजूद उन्‍हें 9 सितंबर से 28 सितंबर तक यूएई में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना गया. स्विंग के किंग नाम से मशहूर भुवी के नाम टी20 एशिया कप के मैच में सबसे बेस्‍ट बॉलिंग का रिकॉर्ड है.

भुवी की बेस्‍ट इकनॉमी

अफगानिस्‍तान के खिलाफ सितंबर 2022 में भुवी ने एक की इकनॉमी से गेंदबाजी थी. टी20 एशिया कप में इतने कमाल के रिकॉर्ड होने के बावजूद इस एडिशन में नजर नहीं आएंगे. उन्‍हें एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में मौका नहीं मिला. 35 साल के भुवी करीब तीन साल से भारतीय टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं और एशिया कप के लिए टीम का सेलेक्‍शन अगले साल फरवरी और मार्च में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप को ध्‍यान में रखते हुए किया गया है.

भारतीय टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है और मैनेजमेंट टीम में ज्‍यादा से ज्‍यादा युवा प्‍लेयर्स को चाहता है, ताकि टी20 वर्ल्‍ड कप 2026 से पहले वह ज्‍यादा से ज्‍यादा अनुभव हासिल कर सके. ऐसे में भुवी के लिए इस टीम में जगह बनाना मुश्किल था. भारत के एशिया कप स्‍क्‍वॉड में जसप्रीत बुमराह के अलावा अर्शदीप सिंह जैसे तेज गेंदबाज हैं.

अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन

भुवनेश्वर आमतौर पर पावर प्ले में गेंदबाजी करते हैं, क्योंकि वह नई गेंद को आगे की ओर स्विंग करा सकते हैं. हालांकि उनके टीम से बाहर होने के तुरंत बाद अर्शदीप सिंह इंटरनेशनल टी20 मैचों में जसप्रीत बुमराह के रेगुलर बॉलिंग पार्टनर बन गए. अर्शदीप बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जबकि बुमराह के दाएं हाथ के गेंदबाज है. जिससे भारतीय गेंदबाजी इकाई में विविधता लाते हैं. भुवनेश्वर की तुलना में अर्शदीप का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में बेहतर रहा है. उन्होंने केवल 63 मैचों में 13.2 के शानदार स्ट्राइक रेट और 8.30 की इकॉनमी रेट से 99 विकेट लिए हैं.