दुनिया की सबसे बड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगाज साल 2008 में हुआ. लेकिन इसके पहले ही सीजन में टीम इंडिया के धाकड़ स्पिनर हरभजन सिंह आपा खो बैठे और गुस्से में उन्होंने श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था. इस थप्पड़ कांड का हरभजन सिंह को अभी भी मलाल है और वह अक्सर ऐसा कहते रहे हैं कि उनको ये नहीं करना चाहिए था. लेकिन अब हरभजन सिंह और श्रीसंत के थप्पड़ कांड का पूरा वीडियो पहली बार सामने आया तो सोशल मीडिया में ये तेजी से वायरल हो रहा है.
हरभजन सिंह और लगा था बैन
श्रीसंत को लाइव मैच के दौरान थप्पड़ मारने के चलते हरभजन सिंह को पूरे सीजन के लिए बैन कर दिया गया था. जबकि उन पर पांच वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों का भी बैन लगा था. हरभजन सिंह को इस बात हमेशा से पछतावा रहा है. हरभजन सिंह ने कई बार बड़े मंच पर इस बात को माना कि श्रीसंत की बेटी ने एक बात ऐसी कही जो आज भी परेशान करती है कि मैं आपसे बात नहीं करना चाहती और आपने मेरे पापा को मारा था. भज्जी का मानना है कि वो श्रीसंत की बेटी की नजरों में एक बुरे इंसान हैं और अपनी इमेज को सुधारना चाहते हैं. भज्जी ने हाल ही में अश्विन के साथ यूट्यूब चैनल पर कहा था कि अतीत में जाने का मौका मिले तो वह सिर्फ इस घटना को सुधारना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें :-
राजस्थान रॉयल्स वाली फ्रेंचाइज टीम ने पाकिस्तान के रिजवान का उड़ाया मजाक, बॉलीवुड का लगाया गाना, देखें Video
चेतेश्वर पुजारा ने अपने रिटायरमेंट का कैसे बनाया प्लान और किससे की बात? अब राज खोलते हुए कहा - इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के दौरान...