इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे वनडे मुकाबले में लियम लिविंगस्टन ने तूफानी बैटिंग करते हुए नाबाद 62 रन बनाए. उन्होंने 27 गेंद का सामना किया और तीन चौके व सात छक्के उड़ाए. इस पारी के दम पर इंग्लैंड ने बारिश से प्रभावित मैच में पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 312 रन का स्कोर खड़ा किया. लिविंगस्टन ने 39 ओवर के मुकाबले के आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की जमकर खबर ली और 28 रन कूट दिए. उन्होंने आखिरी ओवर में चार छक्के व एक चौका लगाया. इससे स्टार्क पुरुष वनडे में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए. 1971 से वनडे क्रिकेट खेल रहे इस देश की ओर से इससे पहले किसी ने इतना महंगा ओवर नहीं फेंका था.
लिविंगस्टन ने स्टार्क के ओवर का आगाज छक्के के साथ किया. यह गेंद लगभग मैदान के बाहर जाकर गिरी. इसके बाद अगली गेंद पर इंग्लिश बल्लेबाज मिस कर गया. लेकिन अगली तीन गेंदों पर छक्के उड़ाए. तीसरी गेंद पर लेग साइड, चौथी गेंद पर लॉन्ग ऑफ और पांचवीं गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से सिक्स लगाया. इस दौरान स्टार्क ने दो बार यॉर्कर मिस की और लिविंगस्टन ने इसका पूरा फायदा उठाया. उन्होंने आखिरी गेंद को चौके के लिए भेजकर 28 रन बटोरे. इस दौरान लिविंगस्टन ने अर्धशतक पूरा किया जो केवल 25 गेंद में आया. यह लॉर्ड्स में किसी बल्लेबाज का सबसे तेज पचासा रहा.
स्टार्क ने तोड़ा, ग्रीन-जैंपा का अनचाहा रिकॉर्ड
इंग्लैंड की टीम पारी के आखिरी ओवर से पहले 284 के स्कोर पर थी. लिविंगस्टन के धमाल से उसने न केवल 300 का आंकड़ा छुआ बल्कि 312 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए. स्टार्क से पहले ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे महंगा ओवर कराने का खराब रिकॉर्ड साइमन डेविस, क्रेग मेक्डरमॉट, जेवियर डॉहर्टी, एडम जैंपा व कैमरन ग्रीन के नाम रहा. इन सबने 26-26 रन लुटाए थे.
पांच मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया अभी 2-1 से आगे है. उसने पहले दो वनडे जीते थे. इंग्लैंड ने तीसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज को जिंदा रखा.
ये भी पढ़ें
IND vs BAN: ऋषभ पंत ने बांग्लादेशी बल्लेबाज के कद का उड़ाया मजाक, अश्विन से कहा- हेलमेट से भी..., गावस्कर की भी छूटी हंसी, देखिए Video
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को भारत टेस्ट सीरीज से पहले जोर का झटका, सुपरस्टार खिलाड़ी इंग्लैंड में चोटिल, BGT खेल पाना मुश्किल!