T20 World Cup 2024: 'भारत खिताब जीतने की रेस में सबसे आगे', 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने तगड़ी बात कह दी

T20 World Cup 2024: 'भारत खिताब जीतने की रेस में सबसे आगे', 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने तगड़ी बात कह दी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम.

Story Highlights:

भारत ने अभी तक महिला टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेला है.

ऑस्ट्रेलिया महिला टी20 वर्ल्ड की सबसे कामयाब टीम है जिसने 6 बार खिताब जीता है.

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 यूएई में खेला जाना है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की स्टार क्रिकेटर जेस जोनासन का कहना है कि इसे जीतने की रेस में भारतीय क्रिकेट टीम सबसे आगे है. उसे यूएई की स्पिन की मददगार हालात का फायदा मिल सकता है. हालांकि जोनासन ने ऑस्ट्रेलिया की जीत की संभावनाओं को नहीं नकारा. उन्होंने कहा कि यह टीम किसी भी हालात में जीतने का माद्दा रखती है लेकिन उसे इस बार चुनौती मिल सकती है. ऑस्ट्रेलिया महिला टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे कामयाब टीम है. उसने आठ में से छह बार यह खिताब जीता है. इस बार टी20 वर्ल्ड कप 3 से 20 अक्टूबर तक शारजाह और दुबई में खेला जाएगा.

31 साल की जोनासन ने ऑस्ट्रेलियन उच्चायुक्त के एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'भारत पूरी तरह से सबसे आगे है क्योंकि उनके पास काफी गहराई और विविधता है. उन्हें यूएई के हालात की बेहतर जानकारी है. हम वहां पर कभी नहीं खेले लेकिन ऑस्ट्रेलिया को पता है कि बड़े टूर्नामेंट में कैसे खेलते हैं और उसे नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता. हम उपमहाद्वीप की अलग-अलग पिचों व हालात में खेले हैं लेकिन यूएई की कंडीशन के बार में काफी कम जानते हैं. इसलिए यह चुनौती होगी. एक भ्रम यह भी है कि अभी जो हमारे खिलाड़ियों का पूल है वह कठोर नहीं है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई भी खेल आसान होने वाला है.'

जोनासन ने किन्हें माना टॉप-4 टीमें?

 

ये भी पढ़ें

IND vs BAN: ऋषभ पंत ने बांग्लादेशी बल्लेबाज के कद का उड़ाया मजाक, अश्विन से कहा- हेलमेट से भी..., गावस्कर की भी छूटी हंसी, देखिए Video
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को भारत टेस्ट सीरीज से पहले जोर का झटका, सुपरस्टार खिलाड़ी इंग्लैंड में चोटिल, BGT खेल पाना मुश्किल!
टीम इंडिया के दो सुपरस्टार तय करेंगे बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का नतीजा, ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंड ने नाम का किया खुलासा, कहा- यदि हम उनके खिलाफ…