ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को लगता है कि टीम इंडिया के दो सुपरस्टार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का नतीजा तय करेंगे. मैक्सवेल का कहना है कि नवंबर में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि उनकी टीम के बल्लेबाज भारत की टॉप स्पिन जोड़ी आर अश्विन और रवींद्र जडेजा से किस तरह निपटते हैं.
भारत ने 2018-19 और 2020-21 के दौरे पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी और अब टीम की निगाहें लगातार तीसरी सीरीज कब्जाने पर हैं.
भारत एकमात्र एशियाई देश है, जिसने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर शिकस्त दी है. मैक्सवेल ने कहा कि अक्सर अश्विन और जडेजा की जोड़ी खेल का नतीजा तय करती है. मैक्सवेल ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा-
मेरा मानना है कि लंबे समय तक अश्विन और जडेजा जैसे गेंदबाजों के खिलाफ खेलने के बाद ऐसा लगता है कि हमने लगातार इन दोनों का सामना किया है और अक्सर उनके खिलाफ हमारा प्रदर्शन मैच का नतीजा तय करता है.
मैक्सवेल हालांकि अब ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट की योजना का हिस्सा नहीं हैं और 2017 में अपना पिछला टेस्ट खेलने वाले मैक्सवेल ने कहा कि उनके देश के बल्लेबाजों को भारत के सीनियर स्पिनरों के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करनी होगी. अश्विन और जडेजा ने मिलकर 330 पारियों में 821 विकेट झटके हैं जिसमें से 50 बार वो पांच विकेट झटक चुके हैं. मैक्सवेल ने कहा-
अगर हम इन दोनों (अश्विन और जडेजा) के खिलाफ अच्छा खेलते हैं तो हम अच्छी स्थिति में होंगे. ये दोनों खिलाड़ी मेरे करियर में ज्यादातर समय गेंदबाजी करते रहे हैं.
उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह की भी तारीफ करते हुए कहा-
और अब जसप्रीत बुमराह. मैं 2013 में मुंबई में आईपीएल में उनके पहले सत्र में वहां था और नेट्स में लगभग हर दिन उनका सामना करता था. वो तब यंग टैलेंट थे और अब उन्हें इस तरह शानदार तरीके से आगे बढ़ते हुए देखना अद्भुत है जो सभी तीनों फॉर्मेट सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं.
ये भी पढ़ें
SL vs NZ: श्रीलंकाई बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में उड़ाया गर्दा, सबसे तेज 1000 रन बनाने का 75 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, जायसवाल को पछाड़ा
IND vs BAN : कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन का मौसम भी डराने वाला है, जानिए कितने ओवर का खेल हो पाएगा!