IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी टीम से क्यों हाथ नहीं मिलाया? सामने आया जवाब, कप्तान बोले- हमने फैसला किया था कि...

IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी टीम से क्यों हाथ नहीं मिलाया? सामने आया जवाब, कप्तान बोले- हमने फैसला किया था कि...
suryakumar yadav

Story Highlights:

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला दुबई में खेला गया.

मई में ऑपरेशन सिंदूर की छाया में भारत-पाकिस्तान की टक्कर हुई.

भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया.

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. टॉस के वक्त भी ऐसा हुआ और जब मैच खत्म हुआ तब भी यही दिखा. भारतीय टीम ने पूरे मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से एक पर्याप्त दूरी बरती. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद बताया कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाने का फैसला क्यों और किस तरह से लिया गया. टीम ने इस पर किस तरह से साथ दिया.

सूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद हाथ नहीं मिलाने के मुद्दे पर कहा, हम लोग बीसीसीआई और सरकार के साथ पूरी तरह से सहमत हैं. हमने एक फैसला किया था कि हम यहां पर केवल खेलने के लिए आए हैं. हमने एक पुरजोर जवाब दिया.

सूर्यकुमार यादव ने खेल भावना के तर्क पर क्या कहा

 

भारतीय कप्तान से बाद में एक दूसरे पत्रकार ने भी इस बारे में पूछा और खेल भावना का तर्क दिया तो उन्हें जवाब मिला, कुछ चीजें जीवन में खेल भावना से आगे होती है. मैंने पहले ही जवाब दे दिया. मैंने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कह दिया था कि हम पहलगाम के सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं. हम उनके साथ एकजुटता दर्शाते हैं. हमारे सैन्य बलों के जिन जवानों ने ऑपरेशन सिंदूर में हिस्सा लिया उन्हें यह जीत समर्पित करते हैं.

सूर्या ने जीत को पहलगाम पीड़ितों को समर्पित किया

 

इससे पहले सूर्यकुमार ने मैच के बाद भी पहलगाम हमले को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े हैं। हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं और हम आज की जीत को सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं.’