ENG vs AUS : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में खेला गया. इंग्लैंड की टीम जब लॉर्ड्स के मैदान में पहले बैटिंग कर रही थी. तभी इंग्लैंड के लिए नंबर चार पर आने वाले हैरी ब्रुक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन मिचेल स्टार्क की एक गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने कैच लेकर ब्रुक के आउट होने की तगड़ी अपील की तो बाद में उनपर चीटिंग करने का आरोप लग गया और इस घटना का वीडियो ही सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
जोश इंग्लिस पर लगा चीटिंग का आरोप
दरअसल, पारी के 17वें ओवर में मिचेल स्टार्क गेंदबाजी करने आए. स्टार्क के ओवर की पांचवी गेंद ने लेग साइड की दिशा में जाते हुए हैरी ब्रुक के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर के दस्तानों में जाने से ठीक पहले जमीन पर छू गई. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर जोश इंग्लिस को लगा कि उन्होंने क्लीन कैच लिया और जोश में अपील की. इस पर मैदानी अंपायर भी सहमत नजर आए और उन्होंने आउट दिया. लेकिन फ़ौरन दोनों अंपायर ने अपना अंतिम फैसला देने से पहले थर्ड अंपायर की तरफ रुख किया. जिसमें सच्चाई सामने आ गई.
थर्ड अंपायर ने बदला फैसला
लॉर्ड्स के मैच में थर्ड अंपायर की भूमिका निभाने वाले कुमार धर्मसेना ने गेंद का रीप्ले देखा तो पाया कि बॉल इंग्लिस के दस्तानो में जाने से ठीक पहले घास पर गिरी है. जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो गया तो लॉर्ड्स के मैदान में बैठे फैंस ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को बूइंग किया बल्कि वही पुराने ऑस्ट्रेलियाई, हमेशा धोखा देते हैं. जैसे नारें भी लगाए.
इंग्लैंड ने दर्ज की बड़ी जीत
वहीं मैच की बात करें तो हैरी ब्रुक ने 58 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के से 87 रनों की तूफानी पारी खेल डाली. जिससे इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए बारिश के चलते 39-39 ओवरों में मैच में पांच विकेट पर 312 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 126 रन ही बना सकी और उसे 186 रनों से बुरी तरह हार भी झेलनी पड़ी.
ये भी पढ़ें :-
IND vs BAN : आकाश दीप की गेंदबाजी पर संजय मांजरेकर का विस्फोटक बयान, कहा - मुकेश कुमार से बढ़िया तो…