इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्टल में खेले गए 5वें और सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले में कंगारुओं ने DLS नियम के तहत सीरीज पर 3-2 से कब्जा जमा लिया. इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खूब पिटाई कर 50 ओवरों में 309 रन ठोके. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने धांसू शुरुआत की और 21 ओवरों में ही 2 विकेट गंवा कुल 165 रन ठोक दिए. लेकिन तभी अचानक मैच में बारिश आ गई. दोनों टीमों ने काफी ज्यादा इंतजार किया हालांकि अंत में जब DLS पर बात आई तो ऑस्ट्रेलियाई टीम आगे थे. ऐसे में अंपायर ने कंगारुओं के पाले में फैसला सुनाया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने की आक्रामक बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी की शुरुआत मैथ्यू शॉर्ट और ट्रेविस हेड ने की. शॉर्ट ने 58 रन बनाए जबकि हेड ने 31 रन बाए और दोनों के बीच 78 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई. ऑस्ट्रेलिया ने 7 ओवरों में ही इससे ज्यादा का स्कोर बना लिया था. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान बारिश आई. लेकिन तब कंगारुओं ने 20.4 ओवरों में 2 विकेट गंवा 165 रन बना लिए थे. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम DLS नियम के तहत पार स्कोर से आगे थे. अंपायर ने अंतिम इंस्पेक्शन किया और ऑस्ट्रेलिया टीम को विजेता घोषित कर दिया.
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में पहले दो मैच जीत लिए थे. इसके बाद इंग्लैंड ने सीरीज में तगड़ी वापसी और सीरीज को 2-2 की बराबरी पर लाए. लेकिन बारिश ने अंग्रेजों का खेल बिगाड़ दिया. पूरी सीरीज की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे 7 विकेट से जीता था. वहीं दूसरे वनडे पर टीम ने 68 रन कब्जा किया था. इसके बाद इंग्लैंड ने वापसी की और तीसरा वनडे 46 रन DLS नियम के तहत जीता. टीम ने चौथा वनडे 186 रन से जीता था जो बड़ी जीत थी. लेकिन अंतिम वनडे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीता.
ये भी पढ़ें: