IPL को लेकर BCCI के इस नए कदम से खुश हुआ भारतीय क्रिकेटर, कहा- पिछले दो सालों से यही तो बोल रहा था मैं

IPL को लेकर BCCI के इस नए कदम से खुश हुआ भारतीय क्रिकेटर, कहा- पिछले दो सालों से यही तो बोल रहा था मैं
आईपीएल ट्रॉफी के साथ केकेआर के खिलाड़ी

Highlights:

इरफान पठान ने बीसीसीआई की तारीफ की हैअगर कोई खिलाड़ी खरीदे जाने के बाद आईपीएल से बाहर होता है तो उसपर बोर्ड दो साल का बैन लगा देगा

बीसीसीआई ने आईपीएल नीलामी से पहले फ्रेंचाइज के लिए रिटेंशन पॉलिसी का ऐलान कर दिया है. टीमें ऐसे में 6 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती हैं जिसमें दो अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल हैं. रिटेंशन का या तो पुराने तरीके से होगा या फिर नीलामी में आरटीएम का इस्तेमाल होगा. इसके अलावा आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने कुछ और भी फैसले लिए हैं जिसमें ये कहा गया है कि अगर कोई खिलाड़ी नीलामी में खरीदे जाने के लिए आईपीएल से बाहर होता है तो उसपर दो साल का बैन लगेगा.

 

इरफान का पोस्ट वायरल

 

बता दें कि इससे पहले कई बार ऐसा हो चुका है जब खिलाड़ियों ने कई कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल से बाहर होने का विकल्प चुना. खिलाड़ियों के बाहर होने से फ्रेंचाइज मुश्किल में पड़ गई क्योंकि उन्हें उन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट को लेकर काफी संघर्ष करने पड़े. . पिछले कुछ सालों में इसकी कड़ी आलोचना हुई और बीसीसीआई ने आखिरकार अब इसपर अपना फैसला ले लिया है. नीलामी में कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के बाद खिलाड़ियों के बाहर होने पर प्रतिबंध लगाने के फैसले को क्रिकेट जगत ने खूब सराहा है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि 'आईपीएल कई मायनों में मजबूत हो रहा है.'

 

 

 

इरफान ने एक्स पर लिखा कि, पिछले दो सालों से मैं इस बारे में बात करता रहा. बीसीसीआई द्वारा लिया गया फैसला देखकर बहुत अच्छा लगा! नीलामी में चुने जाने के बाद अनुपलब्धता की घोषणा करने वाले खिलाड़ियों पर अब दो साल का प्रतिबंध लगेगा. आईपीएल कई मायनों में मजबूत हो रहा है.''

 

बीसीसीआई ने मिनी नीलामी (2026 और 2027 में होने वाली) के लिए विदेशी खिलाड़ियों पर वेतन सीमा भी तय की है. मिनी-नीलामी में विदेशी खिलाड़ी के जरिए हासिल की जाने वाली अधिकतम फीस 18 करोड़ रुपए की उच्चतम रिटेंशन कीमत या मेगा नीलामी में उच्चतम नीलामी मूल्य से निर्धारित होगी. उदाहरण के लिए, रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस के जरिए 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया जाता है और रिंकू सिंह को नीलामी में 20 करोड़ रुपये में बेचा जाता है तो कोई भी विदेशी खिलाड़ी 18 करोड़ से अधिक नहीं कमा पाएगा. अगर रोहित को 18 करोड़ में रिटेन किया जाता है और रिंकू को 16 करोड़ में बेचा जाता है, तो कोई भी विदेशी खिलाड़ी 16 करोड़ से अधिक नहीं कमा पाएगा. अगर बोली विदेशी खिलाड़ी के रिटेन की जा सकने वाली अधिकतम राशि से अधिक हो जाती है, तो अतिरिक्त पैसा बीसीसीआई के खाते में जाएगा.
 

ये भी पढ़ें

जय शाह के रिप्‍लेसमेंट के लिए इन लोगों को दी गई पावर, बीसीसीआई सचिव पर लेंगे फैसला

IND vs BAN दूसरे टेस्ट के दो दिन का खेल धुला तो स्टेडियम पर उठे गंभीर सवाल, कानपुर में अब टेस्ट मैच होना मुश्किल!

IPL 2025 Rules: आईपीएल ना खेलने पर बैन, RTM की वापसी से लेकर ऑक्शन पर्स तक, इन 10 पॉइंट्स में जानें रिटेंशन के नियम