IPL 2025 Rules: आईपीएल ना खेलने पर बैन, RTM की वापसी से लेकर ऑक्शन पर्स तक, इन 10 पॉइंट्स में जानें रिटेंशन के नियम

IPL 2025 Rules: आईपीएल ना खेलने पर बैन, RTM की वापसी से लेकर ऑक्शन पर्स तक, इन 10 पॉइंट्स में जानें रिटेंशन के नियम
बीसीसीआई ने किया रिटेंशन पॉलिस का ऐलान

Highlights:

बीसीसीआई ने किया रिटेंशन पॉलिसी का ऐलान

कुछ खिलाड़ी रिटेन कर सकती है फ्रेंचाइज

बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन पॉलिसी का ऐलान कर दिया है. बीते दिन आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग हुई, जिसमें रिटेंशन, ऑक्‍शन पर्स को लेकर कई फैसले लिए गए. इस दौरान उन खिलाड़ियों को बैन करने का नियम बनाया गया, जो ऑक्‍शन में खरीदे जाने के बाद अपना नाम वापस ले लेते हैं. इसके अलावा राइट टू मैच की भी वापसी हो गई है. 10 पॉइंट्स  में यहां जानें रिटेंशन के नियम

 

रिटेंशन की संख्‍या:  फ्रेंचाइज मेगा ऑक्‍शन से पहले ज्‍यादा से ज्‍यादा पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. जबकि एक खिलाड़ी को वह मेगा ऑक्शन में राइट टू मैच कार्ड के तहत अपनी टीम में शामिल कर सकती है. इस तरह फ्रेंचाइज कुल मिलाकर छह खिलाड़ी को बरकरार रख सकती है.

 

खिलाड़ियों की मैच फीस: आईपीएल 2025 में खिलाड़ियों को मैच फीस भी मिलेगी. बीसीसीआई ने हर एक खिलाड़ी को 7.5 रुपये प्रति मैच फीस देने का फैसला लिया है. हर फ्रेंचाइज मैच फीस के रूप में 12.60 करोड़ रुपये आवंटित करेगी. ये राशि ऑक्‍शन पर्स से अलग होगी.  


राइट टू मैच की वापसी: आईपीएल में राइट टू मैच यानी आरटीएम की वापसी हो गई, मगर बड़े बदलाव के साथ. पिछली बार 2017 मेगा ऑक्‍शन में इसका इस्‍तेमाल किया गया था. इस कार्ड का इस्‍तेमाल करके ऑक्‍शन के दौरान बोली लगने के बावजूद फ्रेंचाइज अपने पुराने खिलाड़ी को वापस पा सकती  है. इसके लिए पुरानी फ्रेंचाइज को नई बोली वाली कीमत चुकानी होगी, मगर इस बार इसके नियम में कुछ बदलाव किए गए हैं. इस बार आरटीएम कार्ड रखने वाली टीम को उसका इस्‍तेमाल करने से पहले खिलाड़ी पर सबसे ज्‍यादा बोली लगाने वाली टीम को अपनी बोली बढ़ाने का एक आखिरी मौका दिया जाएगा.

 

RTM कार्ड का इस्‍तेमाल: पांच रिटेंशन करने पर फ्रेंचाइज ऑक्शन में एक ही राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल कर सकती है. अगर फ्रेंचाइज तीन खिलाड़ी रिटेन करती है तब ऑक्शन वह तीन राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल कर सकती हैं. कोई फ्रेंचाइज RTM उसी खिलाड़ी के लिए इस्तेमाल कर सकती है जो उसके लिए पिछले सीजन में खेला हो.


फ्रेंचाइज के पर्स में इजाफा:  फ्रेंचाइज के पर्स को 100 करोड़ से बढ़ाकर 120 करोड़ कर दिया गया है. अगर फ्रेंचाइज पांच खिलाड़ी रिटेन करती है तो उसे कुल 75 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे. इसके तहत पहले रिटेंशन को 18 करोड़, दूसरे को 14 करोड़, तीसरे को 11 करोड़, चौथे को 18 करोड़ और पांचवें को 14 करोड़ रुपये देने होंगे.


इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर जारी:  इम्पैक्ट प्लेयर नियम साल 2025 से 2027 तक चलने वाले साइकिल में बना रहेगा. यानि अब साल 2027 के बाद फिर से इम्पैक्ट प्लेयर नियम का रिव्यू किया जाएगा और उसके बाद ही कोई फैसला किया जाएगा.


अनकैप्‍ड प्‍लेयर का बदला मतलब: इस आईपीएल में अनकैप्‍ड प्‍लेयर का मतलब बदल  जाएगा. मीटिंग ये फैसला लिया गया है कि यदि कोई भारतीय खिलाड़ी पिछले पांच कैलेंडर सालों में नेशनल टीम के लिए नहीं खेला है तो उसे अनकैप्ड खिलाड़ी माना जाएगा.


खिलाड़ियों पर बैन: आईपीएल ऑक्‍शन में खरीदे जाने के बाद अगर कोई खिलाड़ी सीजन शुरू होने से पहले खुद को अनुपलब्‍ध बताता है तो उसे दो सीजन के लिए आईपीएल या फिर नीलामी में शामिल होने से बैन  कर दिया जाएगा. अगर कोई खिलाड़ी चोट या फिर मेडिकल कंडिशन के कारण हटता है तो उस पर ये नियम लागू नहीं होगा, मगर उस खिलाड़ी की चोट की पुष्टि उसके घरेलू बोर्ड द्वारा की जानी चाहिए.

 

इंजरी रिप्‍लेसमेंट: आईपीएल 2024 तक फ्रेंचाइज अपने 7वें मुकाबले से पहले तक चोटिल खिलाड़ी को रिप्‍लेस कर सकती थी. आईपीएल 2025 में टीमें लीग चरण में 12वें मैच तक रिप्‍लेसमेंट कर सकती है.


विदेशी खिलाड़ियों के लिए सख्‍त नियम: आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने साफ कर दिया है कि अगर कोई विदेशी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर नहीं करता है तो उसे मिनी ऑक्शन के लिए भी रजिस्टर नहीं करने दिया जाएगा. खिलाड़ी को इंजरी या मेडिकल कंडीशन में छूट दी जाएगी.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs BAN, 2nd Test: बारिश ना होने के बावजूद तीसरे दिन का खेल रद्द, कानपुर टेस्‍ट के अब तक साढ़े सात हुए सेशन बर्बाद

86 पिचें, मेडिसिन लैब, अंडरवाटर पूल स्‍पा, बीसीसीआई के नए नेशनल क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन, NCA का नाम भी बदला

Ishan Kishan : बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से कटा इशान किशन का पत्ता तो फैंस हुए आग बबूला, गौतम गंभीर का नाम लेकर दागा सवाल