Ishan Kishan : भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इसके लिए टी20 टीम इंडिया में जहां मयंक यादव को पहली बार मौका मिला. वहीं रेड बॉल से होने वाले घरेलू क्रिकेट में वापसी करने वाले इशान किशन ने शतक भी ठोका लेकिन जब टी20 टीम इंडिया में उनको जगह नहीं मिली तो फैंस का गुस्सा बाहर आया. सोशल मीडिया पर फैंस ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को आड़े हाथ लेते हुए बीसीसीआई पर निशाना साधा है.
साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर चल रहे हैं इशान किशन
दरअसल, इशान किशन साल 2023 के अंत में होने वाले साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर चल रहे हैं. साउथ अफ्रीका में तीन मैचों की टी20 सीरीज के दौरान राहुल द्रविड़ ने जितेश शर्मा को मौका दिया. जबकि इशान किशन ने बेंच पर बैठे रहने के बाद टीम इंडिया से नाम वापस लिया और उन्होंने दो मैचों की टेस्ट सीरीज छोड़ दी थी. इशान किशन की इसी हरकत से बीसीसीआई और टीम इंडिया का मैनेजमेंट काफी नाराज हो गया था. जिससे इस खिलाड़ी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर भी कर दिया था. इशान ने आईपीएल 2024 सीजन खेला और अब रेड बॉल क्रिकेट में भी वापसी की.
इशान किशन के सपोर्ट में उतरे फैंस
इशान ने सबसे पहले बुची बाबू इंविटेशनल टूर्नामेंट में झारखंड के लिए शतक ठोका. इसके बाद दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में वापसी करते हुए 111 रन की शतकीय पारी खेली. लेकिन इसके बावजूद वह टी20 टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके. उनकी जगह संजू सैमसन और जितेश शर्मा को विकेटकीपर के तौरपर चुना गया. जिससे फैंस काफी नाराज नजर आए और उन्होंने स्टॉप साइडलाइन इशान किशन की मुहीम चला दी. इशान अभी तक भारत के लिए दो टेस्ट मैचों में 78 रन, 27 वनडे मैचों में 933 रन और 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 796 रन दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :-