Mayank Yadav : 155 की रफ्तार वाले मयंक यादव की टीम इंडिया में एंट्री पर उनके कोच ने तोड़ी चुप्पी, कहा - वीवीएस लक्ष्मण की वजह से...

Mayank Yadav : 155 की रफ्तार वाले मयंक यादव की टीम इंडिया में एंट्री पर उनके कोच ने तोड़ी चुप्पी, कहा - वीवीएस लक्ष्मण की वजह से...
आईपीएल में गेंदबाजी के दौरान मयंक यादव

Highlights:

Mayank Yadav : मयंक यादव को टीम इंडिया में मिली एंट्री

Mayank Yadav : मयंक यादव के कोच ने लक्ष्मण को दिया क्रेडिट

Mayank Yadav : आईपीएल के बीते 2024 सीजन में मयंक यादव ने अपनी तेज रफ़्तार गेंदों से सभी का दिल जीता. लेकिन मयंक की रफ्तार को जल्द जी नजर लग गई और पिछले आईपीएल सीजन में सिर्फ चार मैच खेलने के बाद वह चोटिल हो गए. लेकिन यही चार मैच मयंक को टीम इंडिया की एंट्री दिलाने में कामयाब रहे.आईपीएल में चोटिल होने के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में भारत के पूर्व टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने उनका हर कदम साथ दिया. जिससे अब ये तेज रफ्तार गेंदबाज बांग्लादेश के सामने टी20 डेब्यू को तैयार है. जिसको लेकर मयंक के कोच देवेन्द्र शर्मा ने बड़ा बयान दिया.

 

मयंक के कोच ने लक्ष्मण को दिया क्रेडिट

 

आईपीएल 2024 सीजन में मयंक ने चार मैचों में सिर्फ 12.1 ओवर गेंदबाजी की और सात विकेट अपने नाम किए. लेकिन इसके बाद मयंक को पेट में खिंचाव की शिकायत हुई और तबसे वह एनसीए में फिटनेस पर काम कर रहे थे. मयंक के कोच देवेन्द्र शर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा,

 


इसका पूरा क्रेडिट वीवीएस लक्ष्मण को जाता है. जिस दिन मयंक एनसीए गया, उस दिन से वीवीएस लक्ष्मण ने इस गेंदबाज को तैयार करना शुरू कर दिया. लक्ष्मण सर ने उसे साफ़ निर्देश दिया कि पहले अपनी कोर स्ट्रेंथ पर काम करो और उसके बाद ही गेंदबाजी शुरू करना.  


देवेन्द्र शर्मा ने आगे कहा,

 

मयंक के फिट होने का प्रोसेस काफी धीमा था क्योंकि बीसीसीआई उसे लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती थी. मयंक ने दो महीने पहले ही गेंदबाजी शुरू की थी और अपनी सामान्य गति पर वापस आने में उन्हें एक महीने का समय लगा. पिछले छह हफ्तों से वह एनसीए में प्रतिदिन 15 ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं और ये भी लक्ष्मण सर द्वारा दिया गया ही निर्देश है, जिसका वह पालन कर रहा है.


ऑस्ट्रेलिया जाना अभी मुश्किल

 

मयंक के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने को लेकर लगाए जाने वाले कयास पर कोच देवेन्द्र ने कहा,

 

मयंक का ऑस्ट्रेलिया जाना एक तरह से लालच भरी बात होगी. जहां तक मुझे जानकारी है कि पहले उनका टी20 में टेस्ट होगा. इसके बाद उन्हें दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए कहा गया है. एनसीए उनके शरीर का पूरी तरह से आंकलन करना चाहता है कि वह चार दिनों के खेल के लिए कितने फिट हैं. फिलहाल वह चार ओवर गेंदबाजी करने के लिए फिट है और मेरी समुझ से उसे अभी फर्स्ट क्लास क्रिकेट का एक और सीजन खेलने की जरूरत है.लक्ष्मण सर ने भी उसे टी20 ही खेलने की सलाह दी है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद क्यों लिया संन्यास? बड़ा खुलासा करते हुए कहा - मैं खेलना चाहता था लेकिन...

IPL 2025 सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल होगा या नहीं ? BCCI ने दी बड़ी अपडेट

IPL 2025 सीजन से ठीक पहले खिलाड़ी पर बैन का खतरा, BCCI के नए नियम ने उड़ाए होश! अगर किया ऐसा तो मिलेगी कड़ी सजा, जानिए मामला