IPL Impact Player Rule : बीसीसीआई ने जहां आईपीएल 2025 सीजन के लिए रिटेंशन पॉलिसी के नियम का ऐलान कर दिया है. वहीं आईपीएल के सबसे चर्चित इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आई है. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों ने जहां इम्पैक्ट प्लेयर नियम को ठीक नहीं बताया था. वहीं कुछ खिलाड़ियों ने इसे युवाओं को मिलने वाले मौके के तौरपर देखा. जिससे बीसीसीआई ने तमाम चर्चाओं के बाद इस पर आधिकारिक फैसला कर लिया है.
2027 तक बना रहेगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम
28 सितंबर को हुई मीटिंग के बाद बीसीसीआई ने रिटेंशन पॉलिसी के अलावा इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर अपडेट देते हुए बताया कि ये नियम साल 2025 से 2027 तक चलने वाले साइकिल में बना रहेगा. यानि अब साल 2027 के बाद फिर से इम्पैक्ट प्लेयर नियम का रिव्यू किया जाएगा और उसके बाद ही कोई फैसला किया जाएगा.
क्या है इम्पैक्ट प्लेयर नियम ?
इम्पैक्ट प्लेयर नियम के तहत किसी एक टीम में खेलने वाले 11 खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी को टीम अपने अनुसार मैच के दौरान बदल सकती है. जो कि गेंदबाज या फिर बल्लेबाज दोनों में से कोई एक हो सकता है. अगर किसी टीम के बल्लेबाजी के दौरान लगातार जल्दी विकेट गिरते हैं तो वह एक अतिरिक्त बल्लेबाज का इस्तेमाल कर सकती है. इसके अलावा गेंदबाजी में चुने गए गेंदबाज कुछ नहीं कर पाते तो अतिरिक्त गेंदबाज को बाहर से बुला सकती है. इसके लिए प्लेइंग इलेवन के समय ही अतिरिक्त खिलाड़ियों के नाम देने होते हैं, जिनका इस्तेमाल इम्पैक्ट प्लेयर नियम के तहत किया जाता है.
इम्पैक्ट प्लेयर नियम आने से ऑलराउंडर्स को नुकसान
इम्पैक्ट प्लेयर नियम की शुरुआत आईपीएल 2023 सीजन से हुई थी. जिसके बाद से आईपीएल में बल्लेबाज और खुलकर खेलने लगे. जबकि इसे गेंदबाजों के खिलाफ भी माना गया. इम्पैक्ट प्लेयर नियम के आने से आईपीएल में काफी बड़े-बड़े स्कोर भी बने हैं. यही कारण था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इससे क्रिकेट में ऑलराउंडर्स के लिए घातक बताया. क्योंकि इस तरह के नियम से ऑलराउंडर की भूमिका क्रिकेट में समाप्त हो रही है. मगर पीटीआई में बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि हमें इम्पैक्ट प्लेयर नियम को हटाने की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि ये खेल में एक नया आयाम और दिशा जोड़ता है. ये फैंस के लिए भी काफी रोमांचक है.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2025 सीजन से ठीक पहले खिलाड़ी पर बैन का खतरा, BCCI के नए नियम ने उड़ाए होश! अगर किया ऐसा तो मिलेगी कड़ी सजा, जानिए मामला
IPL Retention: एमएस धोनी के आगे झुका आईपीएल! मेगा ऑक्शन से पहले हुई इस नियम की वापसी, अब CSK में खेलना पक्का