IPL Impact Player Rule : बीसीसीआई ने जहां आईपीएल 2025 सीजन के लिए रिटेंशन पॉलिसी के नियम का ऐलान कर दिया है. वहीं आईपीएल के सबसे चर्चित इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आई है. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों ने जहां इम्पैक्ट प्लेयर नियम को ठीक नहीं बताया था. वहीं कुछ खिलाड़ियों ने इसे युवाओं को मिलने वाले मौके के तौरपर देखा. जिससे बीसीसीआई ने तमाम चर्चाओं के बाद इस पर आधिकारिक फैसला कर लिया है.
क्या है इम्पैक्ट प्लेयर नियम ?
इम्पैक्ट प्लेयर नियम के तहत किसी एक टीम में खेलने वाले 11 खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी को टीम अपने अनुसार मैच के दौरान बदल सकती है. जो कि गेंदबाज या फिर बल्लेबाज दोनों में से कोई एक हो सकता है. अगर किसी टीम के बल्लेबाजी के दौरान लगातार जल्दी विकेट गिरते हैं तो वह एक अतिरिक्त बल्लेबाज का इस्तेमाल कर सकती है. इसके अलावा गेंदबाजी में चुने गए गेंदबाज कुछ नहीं कर पाते तो अतिरिक्त गेंदबाज को बाहर से बुला सकती है. इसके लिए प्लेइंग इलेवन के समय ही अतिरिक्त खिलाड़ियों के नाम देने होते हैं, जिनका इस्तेमाल इम्पैक्ट प्लेयर नियम के तहत किया जाता है.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2025 सीजन से ठीक पहले खिलाड़ी पर बैन का खतरा, BCCI के नए नियम ने उड़ाए होश! अगर किया ऐसा तो मिलेगी कड़ी सजा, जानिए मामला
IPL Retention: एमएस धोनी के आगे झुका आईपीएल! मेगा ऑक्शन से पहले हुई इस नियम की वापसी, अब CSK में खेलना पक्का