IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन से पहले बीसीसीआई ने रिटेंशन पॉलिसी को लेकर आधिकारिक ऐलान कर दिया है. अगले सीजन के लिए अब एक फ्रेंचाइजी अधिक से अधिक पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. जबकि एक खिलाड़ी के लिए मेगा ऑक्शन में राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल भी कर सकती है. इन सबके बीच बीसीसीआई खिलाड़ियों के लिए एक ऐसा नियम लेकर आई है, जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं. इस नियम का अगर खिलाड़ियों ने उल्लंघन किया तो उसे बैन भी किया जा सकता है.
रिटेंशन का जानें क्या है नियम ?
वहीं रिटेंशन की बात करें तो कुल मिलाकर पांच खिलाड़ी रिटेन किए जाएंगे. जिसमें पहले खिलाड़ी को 18 करोड़, दूसरे को 14 करोड़, तीसरे को 11 करोड़ दिए जाएंगे. जबकि चौथे खिलाड़ी को फिर से 18 करोड़ और पांचवें को 14 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा फ्रेंचाइजी एक खिलाड़ी को राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके अपनी टीम में रख सकती है. इससे पहले फ्रेंचाइजी के पास अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन करने का अधिकार था. जिसे बढ़ाकर अब छह खिलाड़ी कर दिया गया है. आईपीएल 2025 सीजन से पहले मेगा ऑक्शन भी होना है लेकिन इसको लेकर अभी तक आधिकारिक तौरपर तारीख सामने नहीं आई है.