भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल 2025 से लेकर 2027 तक के लिए खिलाड़ियों के ऑक्शन को लेकर नियम जारी कर दिए. इसके तहत मिनी ऑक्शन में शामिल होकर बड़ी रकम हासिल करने वाले विदेशी खिलाड़ियों को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद जारी एक बयान में कहा गया है कि विदेशी खिलाड़ियों को बड़े ऑक्शन में नाम दर्ज कराना होगा. अगर कोई ऐसा नहीं करता है तब वह आने वाले सालों के ऑक्शन में रजिस्टर कराने के लिए अयोग्य होगा. यह कदम पिछले साल के मिनी ऑक्शन के संदर्भ में काफी अहम हो जाता है.
पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 ऑक्शन के लिए नाम दर्ज नहीं कराया था. इसकी बजाए ये लोग आईपीएल 2024 ऑक्शन में शामिल हुए थे. वहां ये दोनों आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में लिया था. कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा बने थे और उन्हें 20.75 करोड़ रुपये मिले थे. इनसे पहले सैम करन, बेन स्टोक्स ने भी मेगा ऑक्शन की जगह मिनी ऑक्शन में नाम देकर मोटी बोली हासिल की थी. इसके बाद से सवाल उठे थे कि भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल मेगा ऑक्शन में शामिल होने का नुकसान होता है क्योंकि वहां पर बड़ी बोली नहीं लगती. विदेशी खिलाड़ी मिनी ऑक्शन में आकर तिजोरियां भर लेते हैं.
IPL 2025 के लिए कितना होगा बजट
ये भी पढ़ें