IND vs BAN, 2nd Test: बारिश ना होने के बावजूद तीसरे दिन का खेल रद्द, कानपुर टेस्‍ट के अब तक साढ़े सात हुए सेशन बर्बाद

IND vs BAN, 2nd Test: बारिश ना होने के बावजूद तीसरे दिन का खेल रद्द, कानपुर टेस्‍ट के अब तक साढ़े सात हुए सेशन बर्बाद
कानपुर टेस्‍ट के तीसरे दिन का खेल रद्द

Highlights:

कानपुर टेस्‍ट के तीसरे दिन का खेल रद्द

35 ओवर में आगे नहीं बढ़ा कानपुर टेस्‍ट

भारत और बांग्‍लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट का तीसरा दिन बारिश ना होने के बावजूद रद्द हो गया. इस मुकाबले के अब तक कुल साढ़े सात सेशन बर्बाद हो गए हैं. सीरीज का आखिरी टेस्‍ट अभी तक 35 ओवर से आगे ही नहीं बढ़ पाया है. तीसरे दिन सुबह से बारिश की एक बूंद तक नहीं बरसी, इसके बावजूद तीसरे दिन एक गेंद तक नहीं फेंकी जा सकी. दरअसल कानपुर में रातभर बारिश हुई. जिस वजह से गीले आउटफील्‍ड के चलते तीसरे दिन एक गेंद का भी खेल नहीं हो पाया. 

 

तीसरे दिन खेल शुरू करने की हर संभव कोशिश की गई. अंपायर ने तीन बार इंस्‍पेक्‍शन भी किया. मैदान पर कवर्स तक नहीं थे, मगर आउटफील्ड में बहुत सारे गीले पैच थे. ग्राउंड स्टाफ ने गीले पैच को सुखाने की काफी कोशिश की थी, मगर समय रहते आउटफील्‍ड को खेल के हिसाब से तैयार नहीं किया जा सका.

 

साढ़े सात सेशन बर्बाद

 

इस मुकाबले के अब तक कुल साढ़े सात सेशन बारिश और गीले आउटफील्‍ड के कारण बर्बाद हो गए. दूसरे दिन का खेल भी बारिश के कारण रद्द हो गया था. दूसरे दिन भी एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी. जबकि मुकाबले के पहले दिन सिर्फ डेढ़ सेशन का ही खेल हो पाया था. जहां भारत ने टॉस जीतकर बांग्‍लादेश को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. दूसरे सेशन में बारिश के कारण जल्‍दी स्‍टंप का फैसला लिया गया था.  

 

पहले दिन खेले गए 35 ओवर में बांग्‍लादेश ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए थे. भारत ने टॉस जीतकर बांग्‍लादेश को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. कप्‍तान रोहित शर्मा का पहले बैटिंग का फैसला सही भी साबित होते नजर आया. आकाश दीप ने 19 रन के भीतर ओपनिंग जोड़ी को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद बारिश के कारण जल्‍दी स्‍टंप किए जाने से पहले आर अश्विन ने बांग्‍लादेशी कप्‍तान नजमुल हुसैन शांतो को 31 रन पर आउट कर दिया.

 

ये भी पढ़ें :- 

86 पिचें, मेडिसिन लैब, अंडरवाटर पूल स्‍पा, बीसीसीआई के नए नेशनल क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन, NCA का नाम भी बदला

Ishan Kishan : बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से कटा इशान किशन का पत्ता तो फैंस हुए आग बबूला, गौतम गंभीर का नाम लेकर दागा सवाल

Mayank Yadav : 155 की रफ्तार वाले मयंक यादव की टीम इंडिया में एंट्री पर उनके कोच ने तोड़ी चुप्पी, कहा - वीवीएस लक्ष्मण की वजह से…