मिचेल स्‍टार्क के वनडे करियर पर लगा 'दाग', लॉर्ड्स का ऐतिहासिक मैदान बना ऑस्‍ट्रेलियाई स्‍टार के लिए डरावना सपना, जानें पूरा मामला

मिचेल स्‍टार्क के वनडे करियर पर लगा 'दाग', लॉर्ड्स का ऐतिहासिक मैदान बना ऑस्‍ट्रेलियाई स्‍टार के लिए डरावना सपना, जानें पूरा मामला
मिचेल स्‍टार्क ने एक ओवर में लुटाए 28 रन

Story Highlights:

मिचेल स्‍टार्क ने एक ओवर में लुटाए 28 रन

लिविंगस्‍टन ने स्‍टार्क के ओवर में पांच बाउंड्री लगाई

ऑस्‍ट्र्रेलिया के दिग्‍गज तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क के वनडे करियर पर एक दाग लग गया. स्‍टार्क के नाम कई कमाल के रिकॉर्ड दर्ज हैं, मगर अब उनके नाम लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर एक ऐसा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है, जिसे वो कभी याद नहीं करना चाहेंगे. इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में चौथा टेस्‍ट मैच खेला गया, जहां इंग्लिश टीम ने 186 रन से बड़ी जीत हासिल की. इसी के साथ दोनों के बीच पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर हो गई है.

इस मुकाबले में स्टार्क के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. उन्‍होंने वनडे क्रिकेट में किसी ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज का एक ओवर में सबसे अधिक रन लुटाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्‍होंने अपने एक ओवर में 28 रन लुटाए. स्‍टार्क वनडे क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्‍यादा रन लुटाने वाले ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं. पहले ये रिकॉर्ड साइमन डेविस के नाम था, जिन्होंने 1987 में 26 रन दिए थे.

स्‍टार्क के आखिरी ओवर में लिविंगस्‍टन की तबाही

 

लिविंगस्‍टन की शानदारी पारी के दम पर इंग्‍लैंड ने 313 रन का टारगेट रखा, जिसके जवाब में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 24.4 ओवर में 126 रन पर ऑलआउट हो गई. ऑस्‍ट्रेलिया ने एक समय शानदार शुरुआत की थी. ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर एक समय 68/0 था, मगर इसके बाद इंग्‍लैंड गेंदबाजों ने उनकी धज्जियां उड़ा दीं और ऑस्‍ट्रेलिया ने महज 58 रन पर 10 विकेट गंवा दिए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: IND vs BAN मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने छोड़ा ग्रीन पार्क स्‍टेडियम, होटल वापस लौटे भारतीय धुरंधर, जानें कब तक शुरू हो पाएगा खेल

IND vs BAN : कानपुर टेस्ट के बीच भारत को मिली खुशखबरी! 156 की रफ्तार वाले गेंदबाज की टीम इंडिया में होगी एंट्री, रिपोर्ट में सामने आई बड़ी अपडेट

IND vs BAN : आकाश दीप की गेंदबाजी पर संजय मांजरेकर का विस्फोटक बयान, कहा - मुकेश कुमार से बढ़िया तो…