ऑस्ट्र्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के वनडे करियर पर एक दाग लग गया. स्टार्क के नाम कई कमाल के रिकॉर्ड दर्ज हैं, मगर अब उनके नाम लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर एक ऐसा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है, जिसे वो कभी याद नहीं करना चाहेंगे. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में चौथा टेस्ट मैच खेला गया, जहां इंग्लिश टीम ने 186 रन से बड़ी जीत हासिल की. इसी के साथ दोनों के बीच पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर हो गई है.
इस मुकाबले में स्टार्क के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. उन्होंने वनडे क्रिकेट में किसी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का एक ओवर में सबसे अधिक रन लुटाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने अपने एक ओवर में 28 रन लुटाए. स्टार्क वनडे क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं. पहले ये रिकॉर्ड साइमन डेविस के नाम था, जिन्होंने 1987 में 26 रन दिए थे.
स्टार्क के आखिरी ओवर में लिविंगस्टन की तबाही
लिविंगस्टन की शानदारी पारी के दम पर इंग्लैंड ने 313 रन का टारगेट रखा, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 24.4 ओवर में 126 रन पर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने एक समय शानदार शुरुआत की थी. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय 68/0 था, मगर इसके बाद इंग्लैंड गेंदबाजों ने उनकी धज्जियां उड़ा दीं और ऑस्ट्रेलिया ने महज 58 रन पर 10 विकेट गंवा दिए.
ये भी पढ़ें :-
IND vs BAN : आकाश दीप की गेंदबाजी पर संजय मांजरेकर का विस्फोटक बयान, कहा - मुकेश कुमार से बढ़िया तो…