इंग्लैंड के स्टार स्पिनर आदिल रशीद ने इतिहास बना दिया है. वो अब इंग्लैंड के पहले स्पिनर और दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने 200 वनडे विकेट पूरे कर लिए हैं रशीद इस फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके अलावा मोइन अली ने 111, ग्रीम स्वान ने 104 विकेट लिए हैं. ऐसे में रशीद के बाद यही दो गेंदबाज हैं जिन्होंने वनडे में 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं. रशीद इस उपलब्धि तक तब पहुंचे जब उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को 7 रन पर आउट कर दिया. ये सबकुछ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान हुआ.
200 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले स्पिनर
मैक्सवेल ने रशीद की गेंद पर मैदान के बाहर शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधे डीप मिड विकेट पर चली गई. रशीद ने इसके बाद एडम जम्पा को आउट किया और अपनी स्पेल में 42 रन देकर 2 विकेट लिए. रशीद के अलावा इंग्लैंड के और भी गेंदबाजों ने कमाल दिखाया जिसका नतीजा ये रहा कि 44.4 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 270 रन पर ढेर हो गई. रशीद ने डैरेन गफ और जेम्स एंडरसन के बाद तीसरे ऐसे इंग्लिश गेंदबाज बने हैं जो 200 वनडे विकेटों की सूची में शामिल हो गए हैं. लेकिन रशीद यहां इकलौते स्पिनर हैं.
बता दें कि रशीद 12वें ऐसे स्पिनर हैं जो इस मुकाम तक पहुंचे हैं. वो बांग्लादेश के अब्दुर रज्जाक से पीछे हैं जिन्होंने 207 विकेट लिए हैं. हालांकि रशीद फिलहाल मुथैया मुरलीधरन के 534 विकेट, शाकिब अल हसन के 317 विकेट और रवींद्र जडेजा के 220 विकेटों से पीछे हैं.
रशीद को 200 वनडे विकेट पूरे करने में सिर्फ 137 पारियां लगी जिससे वो ऑल टाइम लिस्ट में तीसरे सबसे तेज स्पिनर बन गए हैं. उनसे पहले सकलैन मुश्ताक और शेन वॉर्न ये कारनामा कर चुके हैं. दोनों ही 104 और 125 मैचों में ऐसा कर चुके हैं. वहीं ऑल टाइम सूची में राशिद 17वें पायदान पर हैं जिन्होंने सबसे तेज 200 विकेट पूरे किए हैं.
बता दें कि रशीद ने इंग्लैंड के लिए साल 2009 में टी20 वर्ल्ड कप में डेब्यू किया था. हालांकि साल 2015 में उन्होंने खुद को एक अहम व्हाइट बॉल स्पिनर के रूप में स्थापित किया. साल 2019 वर्ल्ड कप और साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इस गेंदबाज ने अपना अहम योगदान दिया था.
ये भी पढ़ें:
IND vs BAN: शुभमन गिल ने बीच मैदान पर ऋषभ पंत को क्यों कहा- भाई शांत हो जा, बोले- वह मेरा...