शुभमन गिल और ऋषभ पंत दोनों ने भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में शतक लगाया. इन्होंने मैच के तीसरे दिन सैकड़ा उड़ाते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. शुभमन ने टेस्ट करियर में पांचवीं बार शतक लगाया. उन्होंने चौथे विकेट के लिए पंत के साथ 167 रन की साझेदारी की. दोनों जब साथ में बैटिंग कर रहे थे तब गिल पंत के साथ सेलिब्रेट करते हुए बल्ले को दूर रख रहे थे. उन्होंने तीसरे दिन के खेल के बाद इस बारे में जानकारी दी.
शुभमन गिल ने कहा कि वे पुराने बल्ले से खेल रहे थे और इसे टूटने से बचाने के लिए पंत के बल्ले से इसे दूर रख रहे थे. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, मैंने ऋषभ से कहा कि वह बल्ले से पंच नहीं करें क्योंकि मैं पुराने बल्ले से खेल रहा था. वह मेरे बल्ले को जोर से हिट कर रहा था तो मैंने उससे कहा कि मैं अपने बल्ले को बचा रहा हूं. अगर वह बैटिंग करते हुए गेंद को बल्ले के बीच से नहीं मार पाता था तो भी वह बल्ले से बल्ला टकराने को कहता. इस पर मैंने उसे कहा कि भाई शांत हो जा.
शुभमन बोले- मेरा बेस्ट अभी बाकी
शुभमन-पंत ने किस योजना से बनाए रन
शुभमन ने ऋषभ के साथ खेलते हुए प्लानिंग के बारे में कहा, 'रात में बारिश हुई थी जिसकी वजह से टीम देरी से मैदान पहुंची थी. हमने क्रीज पर अतिरिक्त समय बिताने का फैसला किया क्योंकि बारिश की वजह से विकेट में नमी थी. एक बार जब दो-तीन ओवर खेल लिए तब हमने दबदबा बनाने का सोचा. हम गेंदबाजों को समय देना चाहते थे.'
ये भी पढ़ें
शाकिब अल हसन बने टेस्ट खेलने वाले बांग्लादेश के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर, चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन मैदान पर कदम रखते ही बनाया गजब का रिकॉर्ड
IND vs BAN: विराट कोहली रनों के सूखे से हुए परेशान, लंच ब्रेक में ही बैटिंग प्रैक्टिस को उतरे, देखिए वीडियो