ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन के ऑलराउंड खेल के बूते ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहले वनडे में सात विकेट से पीट दिया. 316 रन के लक्ष्य को उसने छह ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया. ट्रेविस हेड ने 129 गेंद में 20 चौकों और पांच छक्कों से नाबाद 154 रन की पारी खेली तो मार्नस लाबुशेन 77 रन बनाकर नॉटआउट रहे. उनकी पारी में सात चौके व दो छक्के शामिल रहे. इससे पहले इन दोनों ने बॉलिंग में भी कमाल किया. हेड ने दो व लाबुशेन ने तीन विकेट लिए जिससे इंग्लैंड की पारी 35 रन पर सिमट गई. मेजबान टीम ने आखिरी सात विकेट 102 रन में गंवाए जिससे वह पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी. इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट ने सबसे ज्यादा 95 रन की पारी खेली. पांच मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है.
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मिचेल मार्श (10) को चौथे ही ओवर में गंवा दिया. वे मैथ्यू पॉट्स की गेंद को उड़ाते हुए ब्रायडन कार्स के हाथों लपके गए. अब हेड और स्टीव स्मिथ साथ थे. दोनों ने धमाकेदार अंदाज में रन जुटाए और इंग्लैंड को विकेट के लिए तरसा दिया. हेड ने 50 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. स्मिथ तीन छक्कों की मदद से 32 रन बनाने के बाद लिविंगस्टन के शिकार बने. लेकिन हेड का हमलावर अंदाज जारी रहा. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए कैमरन ग्रीन (32) के साथ 73 रन जोड़े. ग्रीन पांच चौकों से सजी पारी खेलकर बेथेल की गेंद पर बोल्ड हुए. हेड ने 92 गेंद में करियर का छठा शतक पूरा किया.
हेड-लाबुशेन का आतिशी खेल
हेड और लाबुशेन ने इंग्लिश गेंदबाजों को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. दोनों ने 148 रन अटूट साझेदारी करते हुए टीम को आसान जीत दिला दी. हेड इस दौरान इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वोच्च निजी वनडे स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने. लाबुशेन ने करियर का 11वां अर्धशतक पूरा किया. वे 77 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जॉश हेजलवुड के बिना खेला था. वहीं इंग्लैंड में जॉस बटलर नहीं हैं जो चोटिल चल रहे हैं. ऐसे में हैरी ब्रूक कप्तानी संभाल रहे हैं.
इंग्लैंड की बैटिंग में क्या हुआ
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने फिल सॉल्ट (17) को जल्दी ही गंवा दिया. वे बेन ड्वारशिस की गेंद पर बोल्ड हुए. लेकिन बेन डकेट और विल जैक्स ने दूसरे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की और टीम को बड़े स्कोर की राह पर डाल दिया. दोनों ने तूफानी अंदाज में रन जुटाए. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के पास इनको रोकने का कोई उपाय नहीं दिखा. 56 गेंद में पांच चौकों व दो छक्कों से 62 रन की पारी खेलने के बाद जैक्स को एडम जैंपा ने रवाना किया. पहले वनडे शतक की तरफ बढ़ रहे डकेट को लाबुशेन की लेग स्पिन ने फंसाया. वे उन्हें की कैच दे बैठे. डकेट की पारी में 11 चौके शामिल रहे. उनका विकेट 213 के स्कोर पर गिरा. इसके बाद इंग्लिश पारी ढह गई.
आखिरी ओवर्स में बिखरी इंग्लिश बैटिंग
कप्तान हैरी ब्रूक (39), जैमी स्मिथ (23), लियम लिविंगस्टन (13) और डेब्यू कर रहे जैकब बेथेल (35) को शुरुआत अच्छी मिली लेकिन कोई भी लंबी पारी नहीं खेल सका. इससे एक समय 350 से पार जाती दिख रही इंग्लिश टीम 315 पर ही सिमट गई. टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैंपा और लाबुशेन ने तीन-तीन शिकार किए तो हेड को दो कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें
नाइट राइडर्स के 21 साल के बल्लेबाज ने स्टेडियम के छत पर पहुंचाई गेंद, 124 मीटर लंबा सिक्स देख गेंदबाज का खुला रह गया मुंह Video
Legends League Cricket 2024: लेजेंड्स लीग क्रिकेट के पूरा शेड्यूल, स्क्वॉड से लेकर मैच की टाइमिंग तक, यहां जानें हर एक डिटेल
'बाबर को 40 ओवर खिला देंगे, बाकी सब आउट हो जाएंगे', सरफराज अहमद ने बाबर आजम का उड़ाया मजाक, स्टंप माइक से खुला राज, देखिए Video