ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्र्रेविस हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में इतिहास रच दिया है. वो टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने साउथैम्प्टन में खेले गए पहले मुकाबले में 23 गेंदों में 59 रन ठोककर कदर काटा. जिसमें उन्होंने 256.52 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 8 चौके और चार छक्के लगाए. इस दौरान उन्होंने अपनी फिफ्टी महज 19 गेंदों में ही पूरी कर ली. ये उनके टी20 करियर की 50 फिफ्टी है.
ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले हेड ने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद अपनी तूफानी बल्लेबाजी को लेकर दिलचस्प खुलासा किया. हेड ने कहा कि उन्होंने एक प्लेटफार्म बनाया. वो तेज गति वाले विकेट के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश कर रहा था. वो अच्छे शॉट लगा रहे थे. हेड और उनके ओपनिंग पार्टनर मैथ्यू शॉर्ट के बीच 86 रन की पार्टनरशिप हुई. हेड ने शॉर्ट की तारीफ करते हुए उन्होंने शानदार शुरुआत की. सीरीज की अच्छी शुरुआत के लिए अच्छी साझेदारी हुई. हेड ने कहा-
हम गेंद की गति का उपयोग करने की कोशिश कर रहे थे. पिछले कुछ सालों से हम लोग एक साथ खेल रहे हैं. कोच और कप्तान चाहते हैं कि मैं खुलकर बल्लेबाजी करूं. मैं हर बार इसे हिट करने की कोशिश करता हूं.
हेड और शॉर्ट की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 180 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में इंग्लिश टीम 19.2 ओवर में 151 रन पर ऑलआउट हो गई. हेड ने अपनी पारी के दौरान सैम करन के एक ओवर में 30 रन जड़ दिए थे. उन्होंने करन के ओवर में तीन चौके और तीन छक्के समेत कुल छह बाउंड्री लगाई थी.
ये भी पढ़ें :-