टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) हर सेगमेंट में छाए हुए हैं. चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी पंड्या कमाल कर रहे हैं. पहले एशिया कप और अब ऑस्ट्रेलिया (Australia) सीरीज पंड्या बल्लेबाजी में ताबड़तोड़ रन बरसा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने 2-1 से टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है. टीम ने ये मुकाबला 6 विकेट से जीता. 186 रन का पीछा कर रही टीम इंडिया को खराब शुरुआत मिली और रोहित और राहुल सस्ते में पवेलियन लौट गए. लेकिन सूर्यकुमार यादव और विराट की साझेदारी ने यहां पूरा मैच ही पलट दिया. दोनों ने अर्धशतक जमाए और टीम को जीत दिला दी.
ADVERTISEMENT
फिर दिखा पंड्या पावर
मैच खत्म होने की कगार पर था और तभी सूर्य ने अपना विकेट गंवा दिया. इसके बाद सेट बल्लेबाज विराट का साथ देने हार्दिक पंड्या आए. लेकिन पंड्या यहां सूर्य जितनी स्ट्राइक रेट से रन नहीं बटोर पा रहे थे. आखिरी ओवर में 11 रन की जरूरत थी और तभी कोहली ने पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया. इससे दबाव कम हो गया लेकिन अगली ही गेंद विराट अपना विकेट दे बैठे. अंत में टीम को 4 गेंद पर 5 रन बनाने थे.
पंड्या का इशारा वायरल
एक बार फिर सबकुछ हार्दिक पंड्या पर था. नॉन स्ट्राइकर एंड पर दिनेश कार्तिक खड़े थे. पंड्या को 2 गेंद पर 4 रन बनाने थे. लेकिन तभी पंड्या ने दिनेश कार्तिक की तरफ इशारा कर मानो ये कहा हो कि, मैं हूं यहां. अगली ही गेंद पर पंड्या ने चौका जड़ मैच खत्म कर दिया. बता दें कि, ऐसा पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 में भी हो चुका है. उस दौरान ही पंड्या ने छक्का जड़ टीम को जीत दिलाई थी. ऐसे में हार्दिक को लेकर लोग ये कहने लगे हैं कि, जब जब वो इशारा करते हैं तो समझ जाओ की वो मैच खत्म करने वाले हैं.
बता दें कि भारत को अपनी अगली सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 सितंबर से खेलनी है. ऐसे में पंड्या को एनसीए भेज दिया गया है. कहा जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर वो एनसीए गए हैं.
ADVERTISEMENT