नागपुर में खेले गए (India Vs Australia) वर्षा बाधित 8-8 ओवर के मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 46 रनों की नाबाद पारी के दमपर टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. जिसके चलते तीन मैचों की टी20 सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) अंत में बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने पहली दो गेंदों में ही 500 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए छक्का और चौका लगाकर टीम को जीत दिला डाली. इस तरह मैच के बाद रोहित शर्मा ने खुलासा किया कि क्यों ऋषभ पंत से पहले दिनेश कार्तिक को भेजा गया.
ADVERTISEMENT
इस कारण कार्तिक को मिला मौका
दरअसल, 8 ओवर के मैच में 91 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया को अंतिम 6 गेंदों में 9 रन की दरकार थी. मगर स्ट्राइक पर आए फिनिशर कार्तिक ने छक्का और चौका लगाकर मैच को समाप्त कर डाला. इस तरह ऋषभ पंत से पहले कार्तिक को भेजने के प्लान पर रोहित ने कहा, "हम यह सोच रहे थे कि क्या ऋषभ पंत को भेजा जा सकता है, मगर मुझे लगा कि सैम्स आखिरी ओवर डालेंगे और वह ऑफ कटर ही गेंदबाजी करते हैं, इसलिए मैंने सोचा कि डीके (दिनेश कार्तिक) को ही अंदर आने दें. वह वैसे भी हमारे लिए वह (फीनिशर) भूमिका निभा रहे हैं."
वहीं रोहित शर्मा ने खुद 20 गेंदों में चार चौके और चार छक्के की मदद से 46 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली. जिसको लेकर रोहित ने आगे कहा, "वास्तव में मैं भी काफी हैरान था, इस तरह हिट करने की उम्मीद नहीं थी, खुशी है कि मैं ऐसा कर पाया. पिछले आठ नौ महीनों से मैं ऐसा ही खेल रहा हूं. कुछ अलग नहीं कर रहा था."
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया जब बल्लेबाजी करने आई तो टीम इंडिया के स्पिनर अक्षर पटेल ने उनके बल्लेबाजों को जमने का मौका नहीं दिया. अक्षर ने दो ओवर के स्पेल में 13 रन देकर दो विकेट चटकाए. इस तरह अक्षर की गेंदबाजी की तारीफ़ करते हुए रोहित ने अंत में कहा, "बाएं हाथ का यह गेंदबाज प्वारप्ले में गेंदबाजी कर उन्हें अन्य गेंदबाजों का इस्तेमाल करने की स्वतंत्रता देता है."
ADVERTISEMENT










