वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल से चूकी, घर में टेस्ट सीरीज तक गंवाई, ये है साल 2025 में टीम इंडिया की पांच सबसे बड़ी नाकामियां

साल 2025 भारतीय टीम के लिए अच्छी से ज्यादा बुरी यादें देकर जा रहा है. भारत को इस साल कुछ ऐसी हार का सामना करना पड़ा, जिसे भूल पाना उसके लिए आसान नहीं होगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

केएल राहुल (बाएं), रोहित शर्मा और शुभमन गिल

Story Highlights:

भारत का साउथ अफ्रीका ने घर में क्लीन स्वीप किया.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज गंवाई.

Team India five failures in 2025: साल 2025 भारतीय टीम के लिए अच्छी से ज्यादा बुरी यादें देकर जा रहा है. भारत को इस साल कुछ ऐसी हार का सामना करना पड़ा, जिसे भूल पाना उसके लिए आसान नहीं होगा. साल 2025 खत्म होने को है. टीम इंडिया की इस साल की सबसे बड़ी उपलब्ध‍ि की बात करें तो वो है चैंपियंस ट्रॉफी. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने मार्च में न्यूजीलैंड को हराकर दो साल में लगातार दूसरा आईसीसी ख‍िताब जीता. टीम इंडिया ने इस साल जितनी बड़ी उपलब्िध हासिल की, उतनी ही नाकामियां भी उससे जुड़ी.

अर्जुन अवॉर्ड के लिए 24 खिलाड़ियों की स‍िफारिश, एक भी क्रिकेटर शामिल नहीं

10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाई

भारत के इस साल की शुरुआत सिडनी टेस्ट में मिली हार से हुई. 3 से 5 जनवरी के बीच ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आख‍िरी टेस्ट मैच में छह विकेट से हरा दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने टारगेट का पीछा किया और छह विकेट बाकी रहते 162 रन बनाए. सिडनी में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ 3-1 से जीत ली. ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद ट्रॉफी जीती. इससे पहले 2016 से 2023 तक भारत ने लगातार चार बार ट्रॉफी जीती थी.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने से चूकी

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवाने के साथ ही भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनश‍िप 2025 के फाइनल में पहुंचने का सपना चूकनाचूर हो गया और ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया.

ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज गंवाई

भारत ने अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-2 से गंवा दी. भारत के पास एडिलेड में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में जीत हासिल करने का मौका था, मगर वह वहां चूक गया, जिससे सीरीज एक मैच पहले ही गंवा दी. हालांकि आखिरी मैच भारत ने 9 विकेट से जीता था. एडिलेट में भारत ने 50 ओवर में 264/9 का अच्छा स्कोर बनाया, जिसमें रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा रन बनाए, मगर ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू शॉर्ट और कूपर कॉनली की बैटिंग की वजह से दो विकेट से और 22 गेंदें बाकी रहते टारगेट हासिल कर लिया.

भारत की टेस्ट में सबसे बड़ी हार

नवंबर में साउथ अफ्रीका ने भारत को गुवाहाटी टेस्ट में 408 रन से हराया था. रनों के लिहाज से भारत की टेस्ट में यह उसकी सबसे बड़ी हार भी थी.

25 साल बाद घर में साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हारा

गुवाहाटी टेस्ट गंवाने के साथ भारत ने दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज भी गंवा दी. साउथ अफ्रीका ने 20 से भारत का उसके घर में सूपड़ा साफ कर दिया था. उसने 25 साल बाद भारत में कोई टेस्ट सीरीज जीती. इससे पहले साल 2000 में साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत में टेस्ट सीरीज जीती थी.

7988 करोड़ रुपये से बढ़कर 11 हजार 346 करोड़ हुआ BCCI जनरल फंड

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share