Ind vs Aus, 2nd T20I : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर T20I मैच में देरी, यहां जानें कितने बजे होगा टॉस

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia, 2nd T20I) के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का दूसरा मैच नागपुर (Nagpur) में खेला जाना है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia, 2nd T20I) के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का दूसरा मैच नागपुर (Nagpur) में खेला जाना है. इसके लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी भी मैदान में उतरने को बेताब है. मगर नागपुर के मैदान की गीली आउटफील्ड के चलते साढ़े छह बजे होने वाले टॉस को पहले सात बजे तक कराने का फैसला किया गया. मगर इसके बाद जब अंपायर ने मैदान का निरीक्षण किया तो अब 8 बजे टॉस का समय बताया गया है. लेकिन जब आठ बजे निरीक्षण किया गया तो फिर टॉस का समय 8 : 45 बताया गया है. लेकिन उस समय फिर से मैदान का निरीक्षण होगा. ऐसे में अगर 9 बजकर 46 मिनट तक कंडीशन सही नहीं होती है तो फिर पांच-पांच ओवर का मैच खेला जाएगा. इस सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने विशाल 209 रनों के लक्ष्य को आसानी से चेस कर लिया था. जिसके बाद टीम इंडिया अब नागपुर में जीत हासिल करने को बेताब है. मगर मौसम मैच का मजा किरकिरा कर रहा है.

 

मैच से पहल हुई थी बारिश 
गौरतलब है कि गुरुवार 22 सितंबर की सुबह बारिश ने ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों को दोपहर और शाम को अपना निर्धारित प्रैक्टिस सेशन रद्द करने के लिए मजबूर किया था. अधिकारियों के अनुसार, वे सुपर सॉपर चला रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई जलजमाव न हो, इस उम्मीद में कि शुक्रवार को और बारिश नहीं होगी. नागपुर तीन साल में अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहा है और प्रशंसकों ने कुछ ही मिनटों में मैच के ऑनलाइन टिकट खरीद लिए थे. मौसम रिपोर्ट की अगर हम बात करें तो शुक्रवार को नागपुर का तापमान 29 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. हवा 14 km/h की रफ़्तार से चलेगी जबकि ह्यूमिडिटी 79% तक रहेगी. वहीं, बारिश की संभावना 40% है. मौसम विभाग के मुताबिक नागपुर में हल्की आंधी भी चल सकती है. इस तरह मैच से एक दिन पहले बारिश होने के चलते मैदान अभी भी भीगा हुआ है. जिसके चलते टॉस में देरी हो रही है. 
 

 

रिकॉर्ड में भारत का पलड़ा भारी 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड मैचों की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. इन दोनों टीमों के बीच कुल 24 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें भारत ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है तो 10 बार ऑस्ट्रेलिया ने मैच अपने नाम किया है. वहीं वर्तमान सीरीज की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया अभी 1-0 से आगे हैं. जिसके चलते रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया हार हाल में जीत हासिल करके सीरीज को बराबरी की दहलीज पर लाना चाहेगी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share