टीम इंडिया में दिन प्रति दिन दमदार फिनिशर की भूमिका निभाने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अब अपने प्लान के बारे में बड़ा खुलासा किया है. नागपुर में 8-8 ओवर के मैच के दौरान एक समय टीम इंडिया (India Vs Australia) को अंतिम ओवर में 9 रन की दरकार थी. तभी दिनेश कार्तिक ने पहली गेंद पर छक्का तो दूसरी गेंद पर चौका लगाकर मैच को समाप्त कर डाला. इस तरह जीत के बाद कार्तिक ने कहा कि नेट्स में इसी तरह की परिस्थितियां बनाकर प्रैक्टिस करने से उन्हें काफी मदद मिलती है.
ADVERTISEMENT
कार्तिक ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टीम इंडिया की 6 विकेट से जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, "मैं लंबे समय से इसका अभ्यास कर रहा हूं. मैंने आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) के लिए ऐसा किया और अब भारत के लिए कर रहा हूं. मुझे खुशी है मैंने यहां ऐसा किया. यह मेरी दिनचर्या का हिस्सा है. मैं इस तरह की परिस्थितियां तैयार करके अभ्यास करता हूं तथा राहुल (द्रविड़) और विक्रम (राठौड़) भाई भी इसमें मेरी मदद करते हैं. मैं बहुत अधिक अभ्यास नहीं करता लेकिन जहां तक संभव हो कुछ खास चीजों पर ध्यान देता हूं."
इसलिए मोहाली में अक्षर को भेजा गया आगे
गौरतलब है कि मोहाली में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में कार्तिक को अक्षर पटेल के बाद भेजा गया था. जबकि नागपुर में उन्हें ऋषभ पंत से पहले भेजा गया. इस तरह बल्लेबाजी क्रम में होने वाले बदलाव को लेकर कार्तिक ने कहा, "यह ऐसा है जिसको हम आजमा रहे हैं. कुछ अवसरों पर कुछ ओवर बचे होते हैं जिनमें अक्षर पटेल स्पिनरों पर हावी होकर खेल सकता है. इसके पीछे तर्क यही है उस चरण में बाएं हाथ के बल्लेबाज और लेग स्पिनर का अच्छा मुकाबला होगा, इसलिए कुछ अवसरों पर हम यह विकल्प आजमाते हैं.’’
हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास हार्दिक है
वहीं अंत में कार्तिक ने कप्तान रोहित शर्मा की नाबाद 20 गेंदों में 46 रनों की पारी और हार्दिक पंडया की तारीफ़ करते हुए कहा, "रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. इस पिच पर नई गेंद के गेंदबाजों पर इस तरह के शॉट खेलना आसान नहीं था. इससे पता चलता है कि आखिर वह भारत ही नहीं दुनिया का इतना बेहतरीन खिलाड़ी क्यों है. उनके (हार्दिक) जैसे बहुत कम खिलाड़ी होते हैं जो टीम को संतुलन प्रदान करते हैं. भारत भाग्यशाली है कि उसके पास हार्दिक जैसा खिलाड़ी है.’’
ADVERTISEMENT










