Ind vs Aus : रोहित की तूफानी पारी से 8 ओवर के मैच में जीता भारत, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से दी मात

नागपुर में खेले गए तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में रोहित शर्मा के 46 रनों की नाबाद पारी के चलते भारत ने 6 विकेट से मैच अपने नाम किया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नागपुर में खेले गए तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के दूसरे (India vs Australia) मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 46 रनों की नाबाद पारी के चलते भारत ने 6 विकेट से मैच अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए 91 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 8-8 ओवर के मैच में रोमांचक अंदाज से जीत दर्ज की. जिसके चलते तीन मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर आ गई है. इस सीरीज का अंतिम मैच 25 सितंबर को अब हैदराबाद में खेला जाएगा.

 

55 रन पर गिरे तीन विकेट
गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और टीम में ऋषभ पंत व जसप्रीत बुमराह को मौका दिया. ऑस्ट्रेलिया को 90 रन पर रोकने के बाद भारत के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग करने उतरें. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 2.5 ओवर में 39 रनों की शानदार शुरुआत हुई. तभी राहुल (10) चलते बने. इसके बाद फॉर्म में लौटे विराट कोहली (11 रन) भी जल्दी चलते बने. उन्हें एडम जैम्पा ने 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट किया. जबकि इसके बाद अगली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव शून्य पर चलते बने.

 

रोहित ने अकेले जिताया मैच 
इस तरह 55 रन पर भारत के तीन विकेट गिर चुके थे. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ा और उन्होंने अंत तक क्रीज पर 20 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाकर नाबाद रहते हुए टीम इंडिया को जीत दिला डाली. रोहित के साथ हार्दिक ने भी हाथ खोले लेकिन एक छक्का लगाकर वह 9 गेंद में 9 रन ही बना सके. इसके बाद अंतिम ओवर में भारत को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे तभी दिनेश कार्तिक ने पहली गेंद पर छक्का तो दूसरी गेंद पर चौका लगाया. जिससे भारत ने 7.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 92 रन बना डाले और 6 विकेट से जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे अधिक तीन विकेट एडम जैम्पा ही ले सके.

 

वेड ने खेली 43 रनों की पारी
मैच में इससे पहले विकेटकीपर मैथ्यू वेड के नाबाद 43 रन (चार चौके और तीन छक्के) की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वर्षाबाधित दूसरे टी20 मैच में पांच विकेट पर 90 रन बनाए. बारिश के कारण आउटफील्ड गीली होने से मैच निर्धारित समय से ढाई घंटा विलंब से शुरू हुआ और दोनों टीमों को आठ-आठ ओवर दिए गए. ऑस्ट्रेलिया ने विकेट गंवाने के बावजूद तेज गति से रन बनाये. भारत के लिये अक्षर पटेल ने दो विकेट लिये. वहीं वेड के अलावा 8 रनों का योगदान स्टीव स्मिथ ने भी दिया.

 

इस कारण मैच में हुई देरी 
दरअसल, बारिश के कारण आउटफील्ड गीली होने से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की शुरुआत में विलंब हो गया. यहां पिछले कुछ दिन से बारिश हो रही है जिससे मैदान गीला हो गया था. अंपायर के एन अनंतपद्मनाभन और नितिन मेनन ने सात और आठ बजे मैदान का मुआयना किया लेकिन हालात से संतुष्ट नहीं दिखे. तीसरी बार मैदान का मुआयना करके फैसला लिया गया और रात को 9 बजकर 15 मिनट को टॉस हुआ और तब मैच आठ ओवर प्रति साइड कर दिया गया था. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share