IND vs AUS: टीम इंडिया की बढ़ीं दिक्कतें, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच धाकड़ खिलाड़ी को लगी चोट

टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला थम नहीं रहा है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला थम नहीं रहा है. आतिशी बल्लेबाज दीपक हुड्डा भी अब चोट के लपेटे में आ गए हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में तीसरे टी20 मुकाबले से पहले उनकी पीठ में चोट लग गई. इसके चलते वे इस मुकाबले से बाहर हो गए. हालांकि अभी यह सामने नहीं आया है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है. भारत को अगली सीरीज में साउथ अफ्रीका का सामना करना है और तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं. हुड्डा ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया का हिस्सा भी हैं.

 

बीसीसीआई से मिली जानकारी में बताया गया कि दीपक हुड्डा पीठ में चोट के चलते हैदराबाद टी20 में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. वे इससे पहले मोहाली और नागपुर टी20 मुकाबले में भी नहीं खेले थे. दीपक की जगह हैदराबाद टी20 के लिए भी नहीं बन रही थी. लेकिन भारत के आगामी मैचों के लिहाज से यह खिलाड़ी अहम है. वे टॉप ऑर्डर से लेकर लॉअर मिडिल ऑर्डर तक कहीं भी बैटिंग कर सकते हैं. साथ ही उपयोगी ऑफ स्पिनर भी हैं. इस लिहाज से भारत के अहम खिलाड़ी हैं. उन्होंने भारत के लिए जितने भी मैच खेले हैं उनमें बढ़िया खेल दिखाया है.

 

फरवरी 2022 में किया डेब्यू

हुड्डा ने साल 2022 में ही टीम इंडिया में जगह बनाई है. फरवरी 2022 में उनका इंटरनेशनल डेब्यू हुआ था. उनके नाम अभी तक आठ वनडे मैचों में 141 और 12 टी20 मुकाबलों में 155.85 की स्ट्राइक रेट से 293 रन हैं. टी20 फॉर्मेट में वे भारत के लिए एक शतक भी लगा चुके हैं. वे आखिरी बार एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले थे.  27 साल का यह खिलाड़ी वनडे में तीन और टी20 इंटरनेशनल में एक विकेट भी ले चुका है. हालांकि उन्हें बॉलिंग में भारतीय टीम ने ज्यादा आजमाया नहीं है. अगर उनके टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने 169 मुकाबले खेले हैं और 26.32 की औसत और 140.33 की स्ट्राइक रेट से 2975 रन बनाए हैं. इस दौरान वे दो शतक और 18 अर्धशतक लगा चुके हैं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share