ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के लिए अब टीम इंडिया के पास सिर्फ 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच ही बचे हुए हैं. मगर उनके मैच विनिंग तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अभी तक प्लेइंग इलेवन (Playing XI) में खेलते हुए नजर नहीं आए हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बुमराह टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं. इस पर टीम इंडिया के मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने अब बड़ी अपडेट दी है.
ADVERTISEMENT
नागपुर में होने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, "चिंता की कोई बात नहीं है और यह तेज गेंदबाज पीठ की चोट से उबर कर मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मुझे किसी खिलाड़ी पर टीम की योजना को लेकर कोई जानकारी नहीं है. यह मेरा विभाग नहीं हैं. इस सवाल का जवाब फिजियो और टीम प्रबंधन दे सकता है.’’
सूर्यकुमार ने आगे कहा, "‘टीम में हालांकि माहौल अच्छा है और सभी खिलाड़ी फिट और दूसरे मैच के लिए तैयार हैं. वह पूरी तरह से तैयार है, चिंता की कोई बात नहीं.’’
गौरतलब है कि बुमराह इंग्लैंड दौरे के बाद से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है और तबसे बाहर चल रहे थे. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में फिर होकर वह टीम इंडिया का हिस्सा हैं लेकिन पिछले मैच में उन्हें रेस्ट दे दिया गया था. जिसके चलते बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम 208 रन के लक्ष्य का बचाव करने में विफल रही थी. तेज गेंदबाजों ने 150 से अधिक रन लुटाए. सूर्यकुमार ने अंत में कहा, "वास्तव में पिछले मैच के बाद हमने कोई चर्चा नहीं की लेकिन मैदान में ओस थी. आपको ऑस्ट्रेलिया को श्रेय देना होगा, वे आक्रामक क्रिकेट खेले.’’
बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अगले माह ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है. जिसको लेकर टीम इंडिया अभी भी जीत की राह तलाश रही है. एशिया कप में हार और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया से मिली पहली टी20 में हार के बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम वापसी करना चाहेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 नागपुर में 23 सितंबर को जबकि अंतिम टी20 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.
ADVERTISEMENT










