AUS vs IND: मैच के बीच पकड़ा गया स्टीव स्मिथ का झूठ, रोहित ने कर दिया ये इशारा, VIDEO

भारत (India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान पर ज्यादा बातचीत करने वाले खिलाड़ियों में से नहीं हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत (India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान पर ज्यादा बातचीत करने वाले खिलाड़ियों में से नहीं हैं. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पहले टी20 के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसपर रोहित शर्मा का दिया गया रिएक्शन अब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में अलग रंग में नजर आ रहे थे. लेकिन एक गेंद पर उनके बल्ले का किनारा लगा और वो कैच आउट हो गए.

 

कैच आउट होने पर हुआ बवाल
स्मिथ जैसे ही कैच आउट हुए, गेंदबाजी में उमेश यादव ने तुरंत अपील किया और पीछे कैच लेने वाले विकेटकीपर कार्तिक ने भी इसकी अपील की. लेकिन स्मिथ ने इसे नकार दिया और कहा कि, उनके बल्ले का किनारा नहीं लगा है. हालांकि इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने तुरंत रिव्यू ले लिया. रिव्यू में ये पता चला कि स्मिथ के बल्ले का किनारा लगा है. अंत में अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया.

 

 

 

नहीं माना खुद को आउट
आउट देने के बाद रोहित शर्मा ने स्मिथ की तरफ इशारा किया और उन्हें देखकर हंसने लगे. भारतीय खिलाड़ियों ने यहां भी स्मिथ का मजाक बनाया और सभी ने यही रिएक्शन दिया कि, स्मिथ कैसे झूठ बोल सकते हैं. स्मिथ 24 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हुए. भारत के लिए स्मिथ का विकेट काफी अहम था. हांलिक इसके बावजूद टीम इंडिया जीत नहीं दर्ज कर पाई. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 209 रनों का लक्ष्य रखा था, ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवर में छह विकेट पर 211 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.

 

मैच की बात करें तो स्मिथ के आउट होने के बाद मैथ्यू वेड बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने आते ही 21 गेंद पर 45 रन जड़ डाले. बता दें कि हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि, "मुझे नहीं लगता कि हमने अच्छी गेंदबाजी की. 200 रन का बचाव करने के लिए एक अच्छा स्कोर है, और हमने मैच के दौरान मौके गंवाए. यह हमारे बल्लेबाजों का एक अच्छा प्रयास था, लेकिन गेंदबाजों ने निराश किया. इस मैच में हमने जो कुछ भी किया उनमें से कुछ चीजें ऐसी हैं, जिनमें सुधार की जरूरत है."

 

रोहित ने आगे कहा "हम जानते हैं कि यह एक बड़े स्कोर वाला मैदान है. आप 200 रन बनाने के बाद भी आराम नहीं कर सकते. हमने कुछ हद तक विकेट लिए, लेकिन उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला. उन्होंने कुछ असाधारण शॉट खेले. हमारी टीम अगर लक्ष्य का पीछा कर रही होती तो, मैं उस लक्ष्य का पीछा करने की उम्मीद करूंगा. आप अंतिम चार ओवरों में 60 रन बनाने के लिए खुद पर यकीन कर सकते हैं. हम उनका विकेट लेने में सक्षम नहीं थे."

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share