मैच के बाद भी विराट का जोश नहीं हुआ खत्म, अवॉर्ड मिलते ही बीच मैदान पर कर डाला ऐसा

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की एनर्जी मैदान पर कैसी होती है ये भारतीय फैंस से बेहतर और कोई नहीं जान सकता.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की एनर्जी मैदान पर कैसी होती है ये भारतीय फैंस से बेहतर और कोई नहीं जान सकता. विराट चाहे टीम की कमान संभाल रहे हों या खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे हों, उनकी एनर्जी से ही आधी विरोधी टीम परेशान रहती है. विराट अक्सर रन लेने के दौरान अपने साथी खिलाड़ी पर डबल के लिए दबाव बनाते हैं रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद विराट को एनर्जेटिक प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. इस अवॉर्ड के मिलते ही विराट ने कुछ ऐसा किया कि फैंस भी शोर मचाने लगे.

 

खेली 63 रन की पारी
विराट कोहली ने तीसरे और आखिरी टी20 में कंगारुओं के खिलाफ 48 गेंद पर 63 रन की पारी खेली. ऐसे में विराट को मैच के बाद अवॉर्ड मिला. कोहली ने जैसे ही इस अवॉर्ड को पकड़ा वो तेजी से मैदान पर टीम की तरफ दौड़ने लगे. यहां कोहली अवॉर्ड पाने के बाद एक बार फिर अपनी एनर्जी दिखा रहे थे. बता दें कि विराट का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.

 

 

 

मैच की बात करें तो विराट ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर कमाल की पारी खेली और टीम को जीत दिला दी. विराट ने अपनी पारी में कुल चार छक्के और तीन चौके लगाए. कोहली को पिछले मैच में आउट करने वाले एडम जम्पा के ओवर में विराट ने खूब रन बरसाए.

 

विराट ने पोस्ट मैच के बाद कहा कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में मिली जीत को लेकर विराट कोहली ने कहा, ''मैं नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर रहा हूं. मुझे टीम के लिए अपने अनुभव का इस्तेमाल करना है और मैं हर वो चीज करने को तैयार हूं जो कि टीम को मुझसे चाहिए. यहां भी मुझे अच्छी शुरुआत मिली और मैंने उसको आगे बढ़ाया.'' सूर्यकुमार को लेकर विराट कोहली ने कहा, ''रोहित और राहुल ने मुझसे कहा कि जब सूर्यकुमार बड़े हिट लगा रहे हैं तब तुम सिर्फ क्रीज पर डटे रहो. मैं पार्टनरशिप को आगे बढ़ा रहा था. मैंने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया. सूर्यकुमार ने साबित कर दिया है कि वो कितना शानदार बल्लेबाज है.''
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share