केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में धमाकेदार आगाज किया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से बुरी तरह हराया. ऑस्ट्रेलिया के सामने 278 रनों के लक्ष्य का पीछा भारत ने 5 विकेट खोकर किया तो भारतीय वनडे टीम में काफी समय बाद वापसी करने वाले आर. अश्विन को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर डाली तो रात में बल्ला लेकर अश्विन मैदान पर आ गए. अश्विन ने काफी देर तक बैटिंग प्रैक्टिस की और इस दौरान टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ सहित तमाम सदस्य वहां मौजूद थे. अब अश्विन की इसी बैटिंग का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
अश्विन ने की बैटिंग
दरअसल, मैच समाप्त होने के बाद अश्विन नेट्स में बल्लेबाजी करने आए. उनके साथ टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ स्क्वायर लेग में फील्डिंग करते नजर आए. इस तरह अश्विन की बैटिंग देखकर ब्रॉडकॉस्ट पैनल में शामिल मार्क वॉ और अभिषेक नायर पोस्ट मैच शो के दौरान हैरान हो गए. नायर ने अश्विन की बैटिंग को देखते हुए कहा कि ये कितना कूल द्रश्य है? सपोर्ट स्टाफ वाकई में कड़ी मेहनत कर रहा है. रात के 10 बज चुके हैं और अभी भी प्रैक्टिस जारी है. द्रविड़ स्क्वायर लेग पर हैं, विक्रम राठौड़ स्लिप में और मार्क वॉ फाइनल लेग पर है. नायर की इस बात पर सभी हंस पड़े, हालांकि नायर ने अंत में कहा कि जरूर टीम मैनेजमेंट ने उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर काम करने के लिए शायद कहा है. इसी बातचीत सहित अश्विन की बैटिंग का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
ऑस्ट्रेलिया के सामने चटकाया एक विकेट
अश्विन की बात करें तो पिछले 6 सालों में वह टीम इंडिया के लिए सिर्फ दो वनडे मैच खेले थे. जबकि साल 2022 के जनवरी माह के बाद से अश्विन की वनडे टीम में वापसी हुई है. अश्विन को वर्ल्ड कप 2023 वाली टीम इंडिया में भी शामिल किया जा सकता है. यही कारण है कि उनको गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी तैयार किया जा रहा है. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 ओवर में 47 रन देकर एक विकेट चटकाया.
ये भी पढ़ें :-
World Cup 2023 prize money का ऐलान, विजेता टीम पर बरसेगा छप्परफाड़ पैसा, जानिए इनामी रकम का पूरा गणित
SANA SPECIAL: Team India के वो 4 Unlucky खिलाड़ी जो नहीं बना सके Team में जगह, कहां हुई इनसे चूक