भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दूसरे टी20 मैच की शरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दूसरे टी20 में हर फैन की नजर मुकेश कुमार और रिंकू सिंह पर होगी. इसके अलावा टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में हैं जिन्होंने पिछले मुकाबले में कमाल की पारी खेल टीम को जीत दिला दी थी.
ADVERTISEMENT
सूर्य- रिंकू से टीम को फिर उम्मीद
मुकेश कुमार ने पिछले मैच में फाइनल ओवर में सिर्फ 5 रन ही दिए थे. इस दौरान स्ट्राइक पर टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस थे. मुकेश ने अपने कोटा के सभी ओवर फेंके और सिर्फ 29 रन ही खाए. भारत ने बल्लेबाजी में बेहद खराब शुरुआत की थी और ऋतुराज गायकवाड़ गोल्डन डक वहीं यशस्वी भी सस्ते में पवेलियन लौट गए थे. बाद में सूर्य, रिंकू ने कमाल की पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी.
इस मैदान पर खेले गए आखिरी टी20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर ने मिलकर अफ्रीकी टीम को 9 रन के स्कोर पर 5 विकेट गिरा दिए थे और वो भी 2.3 ओवरों में. चाहर इस बार टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन अर्शदीप जरूर कमाल करना चाहेंगे. क्योंकि पिछले मैच में अर्शदीप सिंह को एक भी विकेट नहीं मिला था और उन्होंने 41 रन लुटाए थे.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, तनवीर सांघा
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा
ये भी पढ़ें: