IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, वर्ल्ड कप जिताने वाले की टीम में वापसी, कुछ ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुवाहाटी में तीसरे टी20 मैच की शुरुआत हो चुकी है. अगर टीम इंडिया ने इस मैच पर कब्जा किया तो टीम सीरीज भी जीत जाएगी.

Profile

SportsTak

मैथ्यू वेड और सूर्यकुमार यादव

मैथ्यू वेड और सूर्यकुमार यादव

Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 की हो चुकी है शुरुआत

गुवाहाटी में खेला जा रहा है तीसरा टी20 मुकाबला

सीरीज जीत से टीम इंडिया सिर्फ एक कदम दूर

भारतीय टीम टी20 सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से तीसरे टी20 के लिए मैदान पर उतर चुकी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 गुवाहाटी के बरसापार स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की लीड पर है. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सूर्यकुमार यादव पहली बार टीम की कमान संभाल रहे हैं. दूसरे टी20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हराया था. टॉस जीतने के बाद सूर्य ने कहा कि, पहले बल्लेबाजी करना सही है. ओस को देखते हुए मुझे हैरानी नहीं हो रही है. हम पुरानी चीज दोहराना चाहते हैं. हमारे पास गेम प्लान है. टीम में मुकेश कुमार के बदले आवेश खान की एंट्री हुई है.

 

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कई बदलाव किए हैं. वर्ल्ड कप फाइनल में शतक ठोकने वाले ट्रेविस हेड की वापसी हुई है. वहीं केन रिचर्डसन और जेसन बेहरनडोर्फ को भी टीम में जगह मिली है. भारत ने भी टीम में एक बदलाव किया है. आवेश खान मुकेश कुमार के बदले टीम के भीतर आए हैं. मुकेश कुमार शादी के चलते टीम से बाहर हैं.

 

वहीं भारत ने पहले मैच पर लक्ष्य का पीछा करते हुए कब्जा जमाया था. टीम ने पहले टी20 में रन चेज के दौरान बड़ा रिकॉर्ड बनाया था और सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा किया था. ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट गंवाकर 208 रन ठोके थे. और भारत ने 2 विकेट से मैच पर कब्जा कर लिया था. बता दें कि भारत ने आखिरी बार साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में मात दी थी.  ऑस्ट्र्रेलिया की टीम ने साल 2021 में लगातार तीन टी20 मैच गंवाए थे. सूर्यकुमार यादव अगर इस मैच में 60 रन और बना देते हैं तो टी20 में 2000 रन पूरे करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे.

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

 

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा

 

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रेविस हेड, एरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा, केन रिचर्डसन
 

 

ये भी पढ़ें:

'रोहित शर्मा को मीडिया में कोच राहुल द्रविड़ को लेकर ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था,' गौतम गंभीर को हिटमैन की कौन सी बात चुभ गई

IND vs AUS: टीम इंडिया टी20 में सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने के करीब, टूट जाएगा पाकिस्तान का गुरूर!

हार्दिक पंड्या के बाद मुंबई का एक और पूर्व खिलाड़ी बनना चाहता है टीम का हिस्सा, IPL में ले चुका है 71 विकेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share